Edited By Shivam, Updated: 23 Jul, 2019 07:01 PM

: हरियाणा में कल यानि 24 जुलाई को होने वाली एचसीएस की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। यह आदेश एचपीएससी ने जारी किए हैं। साथ ही यह भी बताया है कि परीक्षा की अगला शिड्यूल जल्दी जारी कर दिया...
चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा में कल यानि 24 जुलाई को होने वाली एचसीएस की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। यह आदेश एचपीएससी ने जारी किए हैं। साथ ही यह भी बताया है कि परीक्षा की अगला शिड्यूल जल्दी जारी कर दिया जाएगा।

एचपीएससी की ओर से जारी इस आदेश में लिखा गया है कि नोटिफिकेशन नंबर 4/2019 के तहत आवेदन करने वाले कैंडीडेटों की परीक्षा जो 24 जुलाई को होनी थी, वह अस्थाई रूप से स्थगित कर दिया गया है क्योंकि पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में इस परीक्षा से संबधित याचिका दायर की गई है, जिसकी सुनवाई 25 जुलाई को होनी है। इसलिए याचिका को ध्यान रखते हुए परीक्षी स्थगित की गई है। नया शिड्यूल जल्द ही एचपीएससी की वेबसाईट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।