हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा को बड़ा झटका, बिलबोर्ड पर पहुंचे 250 मिलियन वाले सॉन्ग सहित 4 गाने हुए बैन

Edited By Isha, Updated: 12 Jul, 2025 09:28 AM

haryanvi singer masoom sharma song banned controversy

हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के 4 और गाने बैन कर दिए गए है। इन गानों को यूट्यूब से हटा दिया गया है। मासूम शर्मा के बैन गानों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। इनमें 250 मिलियन से अधिक व्यूज वाले 4 गाने भी शामिल है

जींद: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के 4 और गाने बैन कर दिए गए है। इन गानों को यूट्यूब से हटा दिया गया है। मासूम शर्मा के बैन गानों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। इनमें 250 मिलियन से अधिक व्यूज वाले 4 गाने भी शामिल है। हाल ही में मासूम शर्मा का चर्चित गाना ‘चंबल के डाकू, जो बिलबोर्ड पर भी पहुंच चुका था और हरियाणवी फिल्म रोहतक कब्जा का टाइटल सॉन्ग रोहतक लेना कब्जे में, असलहे इकट्ठे कर ल्यो सारे को यूट्यूब से हटा दिया गया है।

ये गाने गन कल्चर को प्रमोट करने के आरोप में हटाए गए हैं। वहीं सरकार की इस कार्रवाई पर मासूम शर्मा का कहना है कि वह अब ऐसे गानों से बचना चाहते हैं जो किसी विवाद का कारण बनें, लेकिन उन्हें यह भी लगता है कि हर गाने को गन कल्चर से जोड़ देना भी ठीक नहीं है।

 नरेंद्र भगाना, अंकित बालियान, अमित सैनी रोहतकिया, सुमित पारता, गजेंद्र फोगाट, हर्ष, संधू और राज मावर जैसे कलाकारों के गानों को भी बैन किया गया। इस कार्रवाई के बाद मासूम शर्मा 13 मार्च को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव आए थे। उनका कहना था कि अब वे गिनती भी छोड़ चुके हैं कि कितने गाने हट चुके हैं।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!