Haryana की बेटी उड़ाएगी फाइटर प्लेन, ट्रेनिंग पूरी लौटी गांव...पिता के एक कॉल ने ऐसे बदल दी जिंदगी

Edited By Isha, Updated: 04 Jun, 2025 10:50 AM

haryanas daughter to fly fighter plane

हरियाणा के चरखी दादरी की बेटी अब भारतीय सेना में फाइटर प्लेन उड़ाएगी। पुणे की राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वह मंगलवार को पहली बार अपने पैतृक गांव छपार पहुंची हैं। जहां उनका स्वागत किया गया

चरखी दादरी: हरियाणा के चरखी दादरी की बेटी अब भारतीय सेना में फाइटर प्लेन उड़ाएगी। पुणे की राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वह मंगलवार को पहली बार अपने पैतृक गांव छपार पहुंची हैं। जहां उनका स्वागत किया गया। इशिता सांगवान डिफेंस में महिलाओं के पहले बैच का हिस्सा बनी। इशिता पहले जेईई की तैयारी कर रही थी, लेकिन उसी दौरान उनके पिता का एक कॉल उसके जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ और उन्होंने जेईई की पढ़ाई छोड़कर एनडीए की परीक्षा पास की।


PunjabKesari
बेटी की उपलब्धि पर उसके गांव छपार में खुशियां मनाई जा रही हैं। इशिता ने बताया के मुझे पहले एनडीए के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। मेरे परिवार में कोई डिफेंस में नहीं होने के कारण, सब कुछ नया था। प्रत्येक दिन आश्चर्य से भरा हुआ लगता था। अब सेना में वर्दी पहनकर देश सेवा करने का सपना पूरा हो गया है।

PunjabKesari

बता दें कि 2022 में एनडीए की परीक्षा पास करने के बाद पुणे में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी से ग्रेजुएशन करने वाली 17 महिला कैडेट्स के पहले बैच में चरखी दादरी की इशिता सांगवान भी शामिल हैं। वह गांव छपार की रहने वाली हैं। उनके पिता चरण सिंह सांगवान एक स्कूल में प्रिंसिपल हैं और माता अनिता सांगवान भी शिक्षक हैं। पिता चरण सिंह सांगवान ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने अगस्त 2021 में महिलाओं को एनडीए परीक्षा देने की अनुमति दी थी।
PunjabKesari

इसी दौरान इशिता जेईई की तैयारी कर रही थी, तो बेटी को फोन करके जेईई की बजाय एनडीए में आने की बात कही। पिता का फोन आते ही इशिता ने तुरंत एनडीए में आने का लक्ष्य लिया और एनडीए ट्रेनिंग पूरी कर उपलब्धि हासिल की है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!