Haryana Weather: हरियाणा में इस दिन से फिर शुरू होगी बारिश, गिरेगा तापमान, जानिए कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Edited By Deepak Kumar, Updated: 27 Oct, 2025 09:32 AM

haryana weather news rain in haryana temperatures find out how your city

हरियाणा में मौसम लगातार करवटें ले रहा है। सुबह और शाम के समय ठंडक महसूस की जा रही है, जबकि दोपहर में धूप से हल्की गर्मी का एहसास हो रहा है।

डेस्कः हरियाणा में मौसम लगातार करवटें ले रहा है। सुबह और शाम के समय ठंडक महसूस की जा रही है, जबकि दोपहर में धूप से हल्की गर्मी का एहसास हो रहा है। वहीं, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बादल छाने और हल्की बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के अनुसार, 27 अक्टूबर को हिमालयी क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिसका असर दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में देखने को मिलेगा। इसके चलते 27 अक्टूबर की शाम से ही आसमान में बादल छाने शुरू हो जाएंगे और 28 अक्टूबर की सुबह तक कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि वर्तमान में अरब सागर और दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। 27 अक्तूबर को उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा।  28-29 अक्टूबर की सुबह पश्चिमी विक्षोभ का असर पूरे हरियाणा में रहेगा। इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश और बादल छाने की संभावना है। तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है। दिन का तापमान लगभग 28-30°C, जबकि रात का तापमान 15-17°C तक रह सकता है।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि छठ पर्व से पहले ही बारिश की संभावना से मौसम ठंडा हो जाएगा। 29 अक्टूबर को तापमान में और गिरावट देखी जा सकती है, हालांकि इस दिन बारिश की संभावना कम रहेगी लेकिन आसमान में बादल बने रहेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!