Haryana में छात्रा ने रिटायर्ड महिलाकर्मी पर चाकू से किया हमला, जानें क्या है पूरा मामला?

Edited By Deepak Kumar, Updated: 15 Sep, 2025 11:12 AM

haryana ssc student stabbed retired female employee

हरियाणा के हिसार से बड़ी खबर सामने आए हैं। दरअसल, जवाहर नगर की गली नंबर छह में रहने वाली महिला पर SSC तैयारी करने वाली छात्रा ने घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया।

डेस्कः हरियाणा के हिसार से बड़ी खबर सामने आए हैं। दरअसल, जवाहर नगर की गली नंबर छह में रहने वाली महिला पर SSC तैयारी करने वाली छात्रा ने घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया। युवती ने महिला के गर्दन, सिर, हाथ और पेट पर चाकू से कई वार किए। वारदात रविवार दोपहर ढाई बजे की है।

जानकारी के अनुसार वारदात को अंजाम देने के बाद छात्रा घर से बाहर निकलती और गली में दौड़ती हुई नजर आ रही है। लहूलुहान हालत में उर्मिला घर से बाहर निकली और आसपास के लोगों से मदद की गुहार लगाने लगी वहीं, वारदात को अंजाम देने के छात्रा दोबारा उसी घर के सामने आई। इस दौरान महिला पुलिसकर्मी ने शक के आधार पर उसे पकड़ लिया।  बता दें महिला की पहचान 68 साल की उर्मिला ठकराल के तौर पर हुई है और वह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय से क्लर्क पद से सेवानिवृत्त हुई है।

वहीं, आरोपित छात्रा की पहचान डाटा गांव की 21 वर्षीय तमन्ना के रूप में हुई है। घायल उर्मिला के बेटे बंटी का कहना है कि लूटपाट के इरादे से युवती ने मां पर चाकू से हमला किया है। हमला करने वाली युवती का घर पर आना-जाना था। वारदात के बाद सीन ऑफ क्राइम की टीम पूनम के नेतृत्व में वारदात स्थल पर पहुंचती है। टीम ने वारदात स्थल से साक्ष्य जुटाए। इसके अलावा पुलिस ने घर के अंदर और आसपास के घरों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में ली है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!