हरियाणा की बेटी का न्याय की कुर्सी तक पहुंचने का सपना हुआ पूरा, पहले ही प्रयास में निहारिका बनी जज

Edited By Manisha rana, Updated: 10 Mar, 2025 03:53 PM

haryana s daughter s dream of reaching the seat of justice has come true

हरियाणा के बेटे-बेटियां खेलों के क्षेत्र में देश-विदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

भिवानी (ब्यूरो) : हरियाणा के बेटे-बेटियां खेलों के क्षेत्र में देश-विदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। वहीं अब बेटे-बेटियां खेल के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी अपना परचम लहरा रहे है। भिवानी की बेटी निहारिका दीवान अपने पहले ही प्रयास में दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस की परीक्षा पास कर जज बनी है, जिसके बाद ना केवल उनके परिजनों, बल्कि समस्त जिलावासियों में खुशी का माहौल है। न्याय की कुर्सी तक पहुंचने का सपना देखने वाली बेटी निहारिका जब अपनी मेहनत और लगन से जज बनने के बाद पहली बार अपने घर पहुंची तो उसका भव्य स्वागत किया गया।

PunjabKesari

पहले ही प्रयास में बनी जज

बता दें कि निहारिका दीवान ने स्थानीय हांसी गेट स्थित केएम स्कूल 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की थी। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से स्नातक पास की तथा दिल्ली विश्वविद्यालय से लॉ की डिग्री हासिल की। अपने पहले ही प्रयास में निहारिका ने दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस की परीक्षा पास कर जज बनने का गौरव हासिल किया। 

PunjabKesari

बेटी बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रही

जज बनकर लौटी बेटी का स्वागत करते हुए निहारिका के पिता मनोज दीवान ने कहा कि उनकी बेटी बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रही हैं तथा उन्होंने भी बेटी को आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रेरित किया। जिसके चलते आज निहारिका ने सफलता हासिल की तथा उसकी सफलता ने ना केवल उन्हें, बल्कि समस्त भिवानीवासियों को गौरवांवित किया है। 

PunjabKesari

इस मौके पर जज निहारिका ने कहा कि उनकी सफलता उनके माता-पिता, गुरुजनों की देन है। जिनके उत्साहवर्धन व विश्वास की बदौलत वे आज इस मुकाम को हासिल कर पाई है। उन्होंने कहा कि वे हमेशा न्याय के मूल्यों को बनाए रखेंगी तथा अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से निभाएंगी। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील की कि वे अपनी बेटी की रूचि अनुसार आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें, ताकि वे अपनी सफलता की उड़ान भर सकें।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!