नशा तस्करों पर सर्जिकल स्ट्राइक, हरियाणा पुलिस ने 52.72 करोड़ की अवैध संपत्ति की गई जब्त

Edited By Deepak Kumar, Updated: 16 Jan, 2025 05:16 PM

haryana police seizes illegal property of drug smugglers

हरियाणा पुलिस द्वारा नशा तस्करों के नेक्सस को तोड़ते हुए अब तक 108 नशा तस्करों व उनके रिश्तेदारों के नाम 52 करोड़ 72 लाख रूपये की संपत्ति सीज की गई है और 111 अवैध निर्माणों को तोड़कर ध्वस्त किया है।

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी): हरियाणा पुलिस द्वारा नशा तस्करों के नेक्सस को तोड़ते हुए अब तक 108 नशा तस्करों व उनके रिश्तेदारों के नाम 52 करोड़ 72 लाख रूपये की संपत्ति सीज की गई है और 111 अवैध निर्माणों को तोड़कर ध्वस्त किया है। वर्ष-2024 में हरियाणा पुलिस द्वारा 25 नशा तस्करों की लगभग 7 करोड़ 4 लाख रूपये की संपत्ति जब्त की गई थी जबकि वर्ष-2023 में 16 नशा तस्करों की लगभग 13 करोड़ रूपये की संपत्ति सीज की गई है। हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा पीआईटी एनडीपीएस के तहत 63 नशा तस्करों को भी सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है। इसके अतिरिक्त एनडीपीएस एक्ट के मामलों में सजा दर वर्ष 2023 में 49 प्रतिशत थी जो अब वर्ष-2024 में बढ़कर 54 प्रतिशत हो गई है। इससे न्यायायिक प्रणाली में लोगों का विश्वास और मजबूत हुआ है।    

नशामुक्त हरियाणा अभियान की सफलता, गांव-गांव पहुंची हरियाणा पुलिस 

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि “नशामुक्त हरियाणा अभियान” प्रदेश को नशामुक्त बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो रहा है। प्रदेश में अब तक लगभग 40 प्रतिशत से अधिक गांवों को नशामुक्त घोषित किया जा चुका है। नशामुक्त गांवो में हरियाणा पुलिस की टीमों द्वारा लगातार मॉनीटरिंग भी की जाती है कि इन गांवो में ना तो नशा खरीदा जाए और ना ही नशा बेचा जाए। इसके अलावा, नशामुक्त हरियाणा अभियान के तहत यदि कोई व्यक्ति नशे की लत का शिकार हो गया है तो उसका नशा छुड़वाने के लिए ईलाज करवाया जाता है। इसके अलावा “नमक-लोटा अभियान” ने पंचायत स्तर पर सामुदायिक दबाव के माध्यम से नशा तस्करों और नशे के शिकार लोगों को इसके दुष्प्रभावों के बारे मे जागरूक किया जाता है।

राम गुरूकुल गमन तथा चक्रव्यूहः एक अनूठी पहल

समाज के सबसे संवेदनशील वर्ग अर्थात् बच्चों तक नशामुक्ति का संदेश पहुँचाने के लिए प्रदेश पुलिस ने राम गुरुकुल गमन” नाटिका की शुरुआत की। यह नाटक भगवान राम के जीवन से प्रेरित है और छात्रों को अनुशासन और चुनौतियों से निपटने की शिक्षा देता है। कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में प्रस्तुत इस नाटक के माध्यम से युवाओं को नशे के खिलाफ मजबूत संदेश देता है। इसके अतिरिक्त, अंबाला स्थित पुलिस डीएवी स्कूल में “चक्रव्यूह कार्यक्रम” में एक प्रोजेक्ट की शुरूआत की गई है जिसके माध्यम से स्कूली बच्चों के लिए इंटरैक्टिव गतिविधियां आयोजित की जाती है जिसके द्वारा उन्हें नशे और अपराध से बचने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। 

पुनर्वास और इलाज की दिशा में प्रयास, राज्य में चल रहे है 104 नशा मुक्ति केंद्र

हरियाणा एचएसएनसीबी प्रमुख महानिदेशक ओ पी सिंह ने बताया कि नशे की लत केवल कानून संबंधी समस्या नहीं है, बल्कि एक मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य का मुद्दा भी है। वर्तमान में राज्य में 104 नशा मुक्ति केंद्रों में पीड़ित व्यक्तियों का इलाज किया जा रहा है। इसके लिए हरियाणा पुलिस द्वारा स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है। पिछले वर्ष हरियाणा एचएसएनसीबी कि जिला टीम द्वारा 65 बार विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी नशा केंद्रों की जांच की गई।  

वहीं जिला पुलिस द्वारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए दवा विक्रेताओं तथा मैडिकल एसोसिएशनों की गतिविधियों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षकों तथा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दवा विक्रेताओं के साथ नियमित तौर पर बैठकें की जाती है और उन्हें जागरूक किया जाता है कि वे किसी भी व्यक्ति को डॉक्टर की अधिकृत पर्ची के बिना दवाई ना दें। यह गैर कानूनी है और इससे लोगों को नशे की दवाईयां आसानी से मिल जाती हैं। उन्होंने समाज के हर वर्ग से अपील करते हुए कहा  िक वे नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में अपना योगदान दें और नशा खरीदने वालो, नशा बेचने वाले दोनों की जानकारी पुलिस को हैल्पलाइन नंबर - 9050891508 पर दें। 

सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा। 

सिंह ने बताया कि नशे के नेक्सस को तोड़ने के लिए प्रदेश पुलिस तकनीक और अंतर-राज्यीय सहयोग पर भी ध्यान दे रही है, जिसने नशे के खिलाफ हमारी लड़ाई को और मजबूत किया है। वर्तमान में प्रदेश पुलिस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा एनालिटिक्स का उपयोग कर नशा तस्करों और उनके रूट की पहचान कर रही है जिसके परिणामस्वरुप पड़ोसी राज्यों के साथ साझेदारी में नशे के नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में सराहनीय सफलता मिली है। जून 2024 में आयोजित “नशामुक्त भारत पखवाड़ा” में प्रदेशभर से 12 लाख से अधिक लोगों की भागीदारी की थी। पिछले वर्ष  2024 में हरियाणा एनसीबी जागरूकता कार्यक्रमों के तहत 2572 प्रोग्राम कर 16,66,581 युवाओं तक पहुंच चुकें हैं और नशे के खिलाफ जागरूक कर चुके है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!