Edited By Isha, Updated: 05 Jan, 2025 11:21 AM
हरियाणा में अपराध की बढ़ती घटनाओं को नियंत्रित करने और नए अपराधिक कानूनों के लागू होने से पहले प्रदेश के पुलिस अधिकारियों की एक अहम बैठक बुलायी गई है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इस बैठक के जरिए प्रदे
चंडीगढ़: हरियाणा में अपराध की बढ़ती घटनाओं को नियंत्रित करने और नए अपराधिक कानूनों के लागू होने से पहले प्रदेश के पुलिस अधिकारियों की एक अहम बैठक बुलायी गई है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इस बैठक के जरिए प्रदेश के पुलिस अधिकारियों से रिपोर्ट लेने का निर्णय लिया है। यह बैठक मुख्यमंत्री बनने के बाद सैनी द्वारा पुलिस अधिकारियों के साथ की जाने वाली पहली बैठक होगी, जिससे प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार की प्राथमिकताओं का स्पष्ट संकेत मिलेगा।
10 जनवरी को चंडीगढ़ में होने वाली इस बैठक में हरियाणा की सभी पुलिस रेंज के आईजी, सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक, और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद होंगे। इसके अलावा, गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक, और एडीजीपी स्तर के अधिकारी भी इस बैठक में शामिल होंगे। बैठक के दौरान, सभी जिला पुलिस अधीक्षक अपने-अपने जिलों की क्राइम रिपोर्ट पेश करेंगे, जो कि प्रदेश में हो रही आपराधिक घटनाओं और पुलिस की कार्रवाई के बारे में जानकारी देंगे।
हरियाणा में पिछले कुछ समय से अपराधिक घटनाओं में वृद्धि देखने को मिली है। इन घटनाओं में फिरौती मांगने जैसी घटनाएं भी शामिल हैं, जिन पर पुलिस की कार्रवाई सवालों के घेरे में है। इसके अलावा, प्रदेश में अपराधों को नियंत्रित करने में पुलिस की सफलता को लेकर विपक्षी दलों द्वारा लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। ऐसे में, यह बैठक मुख्यमंत्री के लिए खास अहमियत रखती है, खासकर विधानसभा के आगामी बजट सत्र से पहले, जब विपक्ष सरकार को कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर घेर सकता है।
इस बैठक में नए अपराधिक कानूनों को लागू करने की दिशा में अब तक की गई तैयारियों पर भी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। हरियाणा में अगले महीने से नए अपराधिक कानून लागू किए जाएंगे। इन कानूनों के बारे में पुलिस कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है और विभिन्न पुलिस थानों और चौकियों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि पुलिस कर्मियों को इन नए कानूनों के बारे में जानकारी मिल सके। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर इस प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं।