Edited By Manisha rana, Updated: 06 Jan, 2025 12:01 PM
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X का अकाउंट हैक हो गया है।
हरियाणा डेस्क : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X का अकाउंट हैक हो गया है। हैकर ने हुड्डा का अकाउंट से नाम और प्रोफाइल फोटो हटा दिया है। नाम को हटाकर वहां सिर्फ डोट (.) लिख दिया है। इसके साथ 28 दिसंबर के बाद की पोस्टें भी हटा दी हैं। बताया जा रहा है कि हुड्डा के एक्स अकाउंट पर 4 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं, जबकि 342 लोगों को फॉलो किया है।
पूर्व CM के अकाउंट पर 28 दिसंबर की लास्ट पोस्ट शो हो रही है। जिसमें उन्होंने कांग्रेस के स्थापना दिवस पर बधाई दी थी। उन्होंने पोस्ट में लिखा था- कांग्रेस के स्थापना दिवस पर देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)