Edited By Deepak Kumar, Updated: 04 Sep, 2025 03:58 PM

बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा पंजाब के गुरदासपुर जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचे। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और स्वयंसेवकों के साथ मिलकर बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की।
डेस्कः पंजाब में आई भीषण बाढ़ ने हजारों परिवारों की जिंदगी को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। कई जिलों में पानी की वजह से घर टूट-फूट गए हैं और खेत बर्बाद हो गए हैं। इस कठिन समय में बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा पंजाब के गुरदासपुर जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचे। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और स्वयंसेवकों के साथ मिलकर बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की, जिसमें भोजन, कपड़े और आवश्यक सामान शामिल था। रणदीप ने प्रभावित परिवारों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना और उनकी परेशानियां भी सुनीं।
रणदीप ने बाढ़ पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि इस मुश्किल वक्त में वह उनके साथ खड़े हैं और हरसंभव मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है और संकट की घड़ी में सभी को मिलकर एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए। स्थानीय लोगों ने रणदीप हुड्डा की मौजूदगी और उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। कई लोगों ने कहा कि उनकी मदद से उन्हें हिम्मत और मनोबल मिला है, जिससे यह एहसास हुआ कि देश और समाज उनके दुख-दर्द में उनके साथ है।
गौरतलब है कि पंजाब में लगातार हो रही बारिश और बांधों के टूटने से आई बाढ़ ने अब तक व्यापक तबाही मचाई है। प्रशासन और सेना राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं, वहीं रणदीप हुड्डा जैसे कलाकारों का आगे आना पीड़ितों के लिए उम्मीद की किरण साबित हो रहा है। बताया जाता है कि हुड्डा से पहले कॉमेडियन कपिल शर्मा, पंजाबी गायक और बॉलीवुड अभिनेता दिलजीत दोसांझ, एमी वर्क सहित अन्य कलाकारों ने भी मदद भेजी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)