हरियाणा में इन लोगों के खातों में ट्रांसफर किए गए 184 करोड़ रुपये, साथ ही दिया गया स्पेशल बोनस

Edited By Isha, Updated: 14 Jan, 2025 03:26 PM

agriculture minister transferred rs 184 crore to the accounts of farmers

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने आज किसानों के हित में बड़ा कदम उठाते हुए 184 करोड़ रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की। इसमें फसल अवशेष प्रबंधन उपकरणों के लिए 10,393 मशीनों पर 122 करोड़ रुपये की सब्सिडी और...

चंडीगढ़: हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने आज किसानों के हित में बड़ा कदम उठाते हुए 184 करोड़ रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की। इसमें फसल अवशेष प्रबंधन उपकरणों के लिए 10,393 मशीनों पर 122 करोड़ रुपये की सब्सिडी और 62 करोड़ रुपये का बोनस शामिल है।

इस अवसर पर श्याम सिंह राणा ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यह प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) न केवल किसानों को आर्थिक मजबूती प्रदान करेगा, बल्कि उनके जीवन स्तर को भी ऊपर उठाएगा। उन्होंने बताया कि खरीफ सीजन-2024 के दौरान प्रतिकूल मौसम के कारण प्रभावित कृषि एवं बागवानी फसलों के लिए 2000 रुपये प्रति एकड़ बोनस देने का निर्णय लिया गया है।

इस संबंध में 62 करोड़ रुपये की राशि सीधे किसानों के खातों में हस्तांतरित की गई। इस योजना के तहत अब तक 8.18 लाख किसानों के खातों में 860 करोड़ रुपये की बोनस राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की जा चुकी है।

फसल अवशेष प्रबंधन उपकरणों पर सब्सिडी के बारे में कृषि मंत्री ने कहा कि 10,393 मशीनों के लिए 122 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का यह कदम पर्यावरणीय समस्याओं के समाधान तथा उन्नत कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण साबित होगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!