Edited By Yakeen Kumar, Updated: 07 Jan, 2025 08:07 PM
हरियाणा के मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी ने कहा कि मरीजों की सहायता के लिए पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर) चंडीगढ़ द्वारा आरंभ किया गया ‘प्रोजेक्ट सारथी’ एक सराहनीय कदम है।
चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : हरियाणा के मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी ने कहा कि मरीजों की सहायता के लिए पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर) चंडीगढ़ द्वारा आरंभ किया गया ‘प्रोजेक्ट सारथी’ एक सराहनीय कदम है। इससे पीजीआई आने वाले मरीजों का डॉक्टर तक पहुंचने के लिए मार्गदर्शन मिलेगा।
इस संबंध में पीजीआईएमईआर के निदेशक और न्यूरोलॉजी विभाग के डॉ. विवेक लाल ने हरियाणा के मुख्य सचिव विवेक जोशी को पत्र लिखकर ‘प्रोजेक्ट सारथी’ के बारे आम जनता तक जानकारी पहुंचाने के लिए हरियाणा सरकार से सहयोग मांगा है।
प्रो. विवेक लाल ने कहा कि ‘प्रोजेक्ट सारथी’ में एनएसएस के छात्रों और गैर सरकारी संगठनों की भागीदारी शामिल है, जो मरीजों का मार्गदर्शन करने, प्रतीक्षा समय को कम करने और समग्र रोगी अनुभव को बेहतर बनाने के लिए अपना समय देते हैं। पीजीआईएमईआर द्वारा किए गए एक अध्ययन में इस प्रोजेक्ट के आशाजनक परिणाम आए हैं, मई 2024 में कार्यक्रम की शुरुआत के बाद से आउटपेशेंट विभागों (ओपीडी) में औसत प्रतीक्षा समय में उल्लेखनीय कमी आई है।
उन्होंने कहा कि इसमें विभिन्न चौनलों के माध्यम से कार्यक्रम को सक्रिय रूप से बढ़ावा देना और इसके सफल प्रसार को सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ सहयोग करना शामिल है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)