SYL के पानी पर हरियाणा का कानूनी व मानवीय हक: ओपी धनखड़

Edited By Manisha rana, Updated: 04 Oct, 2023 05:58 PM

haryana has legal and human rights on syl water op dhankhar

हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि पंजाब और हरियाणा के बीच एसवाईएल के जल बंटवारे को और लंबा न खींचकर हरियाणा  के कानूनी हक का सम्मान करते हुए और मानवीय आधार को ध्यान में रखते हुए पंजाब की आप सरकार को तत्काल हरियाणा को पानी देने की...

चंडीगढ़ (धरणी) : हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि पंजाब और हरियाणा के बीच एसवाईएल के जल बंटवारे को और लंबा न खींचकर हरियाणा  के कानूनी हक का सम्मान करते हुए और मानवीय आधार को ध्यान में रखते हुए पंजाब की आप सरकार को तत्काल हरियाणा को पानी देने की व्यवस्था करनी चाहिए। पंजाब गुरूओं की भूमि है, गुरूओं की भूमि पर इंसानियत और मानवता को सर्वाेपरि माना जाता रहा है। 

सुप्रीम कोर्ट ने भी एक बार फिर पंजाब सरकार को एसवाईएल से हरियाणा के हक का पानी देने के लिए पंजाब सरकार को निर्देशित किया है। साथ ही सर्वे कार्य में सहयोग करने के लिए कहा है। लोकतंत्र में कानून से शासन व्यवस्था चलती है और  आप पार्टी की भगवत मान की सरकार को तत्काल सकारात्मक सोच के साथ माननीय सर्वाेच्च अदालत के निर्णय पर अमल करना चाहिए।

ओपी धनखड़ ने कहा कि एसवाईएल से हमारे कानूनी हक का पंजाब लगभग 19 लाख एकड़ फुट पानी दशकों से नहीं दे रहा है। जिससे हरियाणा में पेयजल और सिंचाई के लिए पानी की कमी हो रही है। देश की राजधानी दिल्ली को 1050 क्यूसिक और हरियाणा को दो हजार क्यूसिक पानी प्रतिदिन पेयजल की पूर्ति के लिए चाहिए। एसवाईएल से कम पानी मिलने पर भी मानवता के आधार पर हरियाणा देश की राजधानी को पूरा पानी दे रहा है। यहीं मानवीय आधार की सोच पंजाब सरकार को दिखानी चाहिए।  

धनखड़ ने कहा कि पंजाब तर्क दे रहा है कि एसवाईएल में पानी कम हो गया है। वाटर चौनल पुराना हो गया है। एसवाईएल के पानी की मात्रा को मापा जा सकता है। पानी कम है तो पंजाब से पाकिस्तान पानी कैसे जा रहा है। कभी पंजाब के मुख्यमंत्री बरसात के सीजन में बोलते है हरियाणा हून पानी ले लो। धनखड़ ने कहा कि दोनों राज्यों को पानी की पूरी मात्रा देने के लिए वैकल्पिक वाटर चौनल की व्यवस्था हो सकती है। पंजाब को यह विवाद लंबा नहीं खींचना चाहिए और  माननीय सर्वाेच्च अदालत के निर्णय को सिर माथे रखते हुए पंजाब सरकार को एसवाईएल नहर के निर्माण में अच्छे सहयोगी की भूमिका निभानी चाहिए।  इस विषय पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, यह बात सुप्रीम कोर्ट ने भी कही है।


उज्जवला रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी बड़ा निर्णय:  धनखड़

वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जवला योजना के लाभार्थियों को एक और तोहफा देते हुए रसोई गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को 100 रुपये और बढ़ा दिया है। अब उज्जवला योजना की लाभार्थी बहनों को रसोई गैस सिलेंडर 600 रुपये में मिलेगा, जबकि आम जनता को 900 रुपये में मिलेगा। इस अतिरिक्त सब्सिडी के लिए प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उज्जवला योजना का लाभ लेने वाली बहनों को अब 300 रुपये सब्सिडी मिलेगी। कुछ दिन पहले मोदी सरकार ने उज्जवला योजना की लाभार्थी बहनों को 200 रुपये की छूट दी थी। उन्होंने कहा कि 1100 रुपये में मिलने वाला रसोई गैस सिलेंडर उज्जवला योजना के अंतर्गत आने वाली बहनों को अब 600 रुपये में मिलेगा और बचे हुए 500 रुपये उनके खातों में जाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने उज्जवला योजना की सभी लाभार्थी बहनों को भी सब्सिडी मिलने की बधाई दी है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!