Edited By Deepak Kumar, Updated: 15 Jan, 2025 03:45 PM
हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट 2025 यानी CET 2025 में विभिन्न विभागों में 39 पद शामिल होंगे। इसकी जानकारी को सार्वजनिक कर दिया गया है।
डेस्कः हरियाणा के युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल, हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट 2025 यानी CET 2025 में विभिन्न विभागों में 39 पद शामिल होंगे। इसकी जानकारी को सार्वजनिक कर दिया गया है। हरियाणा सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और क्षेत्रीय कार्यालयों में ग्रुप C के पदों को भरने के लिए हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट आयोजित किया जाता है।
इस एग्जाम से युवाओं को विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए अवसर मिलता है। के जरिए हरिहरियाणा सीईटी एक सरकारी परीक्षा है, जिसयाणा में ग्रुप सी और ग्रुप डी की भर्तियां होती हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) इस परीक्षा का आयोजन करता है।
सीएम सैनी ने किया था सीईटी एग्जाम कराने का ऐलान
हरियाणा में अभी तक सिर्फ एक सीईटी हुआ है। विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नायब सैनी ने 31 दिसंबर से पहले सीईटी एग्जाम कराने का ऐलान दिया था। लेकिन कुछ बिंदुओं पर संशोधन के कारण ये एग्जाम नहीं हो पाया। अब इसके फरवरी में होने के आसार हैं।
इन विभागों में किए ये पद शामिल
तकनीकी एवं अभियंत्रण विभाग- अनुभागीय अधिकारी (सिविल), जूनियर इंजीनियर (सिविल/इलेक्ट्रिकल) तकनीकी सहायक, तकनीशियन, प्लांट अटेंडेंट और असिस्टेंट लाइनमैन के पद शामिल हैं। वहीं प्रशासनिक और प्रबंधन विभाग में सहायक प्रबंधक, नगर अभियंता, पर्यवेक्षक, सहायक परियोजना अधिकारी और ऑपरेटर के पदों को शामिल किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग- इस विभाग में 5 पदों को शामिल किया गया है, जिनमें फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, ऑपरेशन थियेटर सहायक, दंत स्वास्थ्य और नेत्र सहायक के पद शामिल हैं।
शिक्षा एवं पुस्तकालय विभाग- इस विभाग में पुस्तकालय अध्यक्ष, पुस्तकालय सहायक, फीचर लेखक, सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी के ग्रुप सी के पदों की भर्ती के लिए सीईटी का एग्जाम देना जरूरी होगा।
लेखा एवं वित्त विभाग- इस विभाग में खाता सहायक, लेखा परीक्षक, मुनीम और लेखा लिपिक के पदों को शामिल किया गया है। वन एवं पर्यावरण विभाग में वन क्षेत्रपाल, जूनियर पर्यावरण इंजीनियर और जूनियर वैज्ञानिक सहायक के पद शामिल हैं।
कृषि एवं पशुपालन विभाग- इसमें कृषि निरीक्षक, पशु चिकित्सा पशुधन विकास सहायक वहीं सिंचाई विभाग में नहर पटवारी, सूबेदार को शामिल किया गया है।
मार्केटिंग बोर्ड- इसमें मंडी सुपरवाइजर और अकाउंटेंट वहीं कोऑपरेटिव सोसाइटी में रखे जाने वाले सब इंस्पेक्टर के पदों को ग्रुप सी की भर्ती में शामिल किया गया है। अन्य महत्वपूर्ण पदों में जैसे राजस्व पटवारी, पटवारी और ग्राम प्रधान सचिव पद शामिल किए गए हैं।
हरियाणा सीईटी परीक्षा की योग्यता
- यह परीक्षा कक्षा 10वीं और 12वीं के स्तर पर आयोजित की जाती है।
- हरियाणा में सरकारी नौकरी पाने के लिए सीईटी परीक्षा पास करनी होती है।
- उम्मीदवार की उम्र 18 से 42 साल के बीच होनी चाहिए।
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलती है।
- उम्मीदवार को हरियाणा का नागरिक होना जरूरी है।
- सीईटी परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और सामाजिक-आर्थिक योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाता है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)