2025 में हुआ विपुल और कृष्णपाल का मिलन, कई राजनेताओं की उड़ेगी नींद

Edited By Deepak Kumar, Updated: 02 Jan, 2025 05:54 PM

vipul goyal and krishan pal gurjar met during havan on year 2025 occasion

वर्ष 2025 के आगाज पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल की ओर से हवन का आयोजन किया गया। इस दौरान आम जनता के अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भी शिरकत की।

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): कहा जाता है कि राजनीति में कभी भी कोई किसी का स्थाई दोस्त या दुष्मन नहीं होता। हरियाणा की राजनीति में भी अब नए धुव्रीकरण बनने लगे हैं। हरियाणा की राजनीति में हुए इस चौंकाने वाला यह नया राजनीतिक धुव्रीकरण कृष्ण की नगरी मथुरा से होते हुए हरियाणा के प्रवेश द्वार फरीदाबाद की राजनीति में देखने को मिला हैं। नववर्ष के आगमन पर चौकाने वाले यह समीकरण औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में जब मिले हरियाणा की राजनीति के दो दिग्गज जिनके बारे में यह चर्चा है कि वह पिछले एक दशक से आपस में राजनीतिक सामांजस्य नहीं रख रहे थे। ऐसी भी चर्चा है कि राजनीति में टिकट की पर्तिस्पर्धा में एक –दूसेर पर हावी रहने के प्रयासों में इनकी राजनीतिक जंग किसी से छिपी हुई भी नहीं रही। 

यह अब नए राजनीतिक गठजोड़ के बाद प्रमाणित होने की चर्चा है। राजनीति में हरियाणा के मंत्री विपुल गोयल की गिनती केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के करीबियों में होती है। यह किसी से छिपा नहीं है। 2024 के चुनाव में वह विधानसभा के लिए टिकट अपने दम पर लेकर आए, यह भी किसी से छिपा नहीं है। 2014 से 2019 तक मनोहर पार्ट-1 के शासनकाल में दमदार, प्रभावशाली व्यक्तित्व रखने वाले विपुल गोयल की टिकट यि 2019 में कटती है तो राजनीतिक चर्चाएं शुरू हो जाती है कि कृष्णपाल गुर्जर का हाथ है। कृष्णपाल गुर्जर भी हरियाणा की राजनीति के पुराने राजनीतिज्ञ है। हरियाणा के कईं मुख्यमंत्रियों के राज में विपक्ष और सत्ता का स्वाद उन्होंने चखा है। अब केंद्र में मोदी सरकार में पार्रट 3 में लगातार केंद्र में मंत्री बन रहे है। विपुल गोयल युवा राजनीतिक योद्धा हैं।

वर्ष 2025 के आगाज पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल की ओर से हवन का आयोजन किया गया। इस दौरान आम जनता के अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भी शिरकत की। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि फरीदाबाद को चमकाने के लिए सभी मंत्री और विधायक मिलकर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्य क्षेत्र ही उनका मंदिर है और मंदिर की सफाई और तमाम सुविधाओं का ध्यान रखना उनका कर्तव्य है। नए साल में एक अलग फरीदाबाद नजर आएगा और सभी मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करेंगे। इस दौरान पूर्व मंत्री और विधायक मूलचंद शर्मा समेत बीजेपी के कई नेता भी मौजूद रहे।

हरियाणा की फरीदाबाद की राजनीति से इस बार नायब सिंह सैनी सरकार पार्ट 2 में तीन मंत्री बनना विपुल गोयल, राजेश नागर, गौतम बनना कहीं ना कहीं राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार कृष्णपाल गुर्जर की राजनीति को चुनौती दे रहा था। अब 2025 में हुआ इनका मिलन भविष्य में क्या रंग दिखाएगा यह कहना सहज नहं है मगर हवन पर वायरल हुई इनकी तस्वीर बहुत कुछ ब्यान कर रही है। इनका एक साथ इकट्ठा खड़ा होना कईं राजनीतिक नेताओं की नींद उड़ा देगा। फिर चाहे वह सत्ता दल से हो या विपक्ष से हो।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)    

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!