Edited By Deepak Kumar, Updated: 01 Jan, 2025 06:02 PM
हरियाणा मंत्रिमंडल ने सीईटी पॉलिसी में संशोधन के बाद नोटिफिकेशन जारी किया गया है। स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए पदों से 10 गुना ज्यादा शॉर्ट लिस्ट उम्मीदवार बुलाए जाएंगे।
डेस्कः हरियाणा के बेरोजगार युवाओं के लिए जरूरी खबर है। हरियाणा सरकार ने सीईटी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके लिए हरियाणा मंत्रिमंडल ने सीईटी (संयुक्त पात्रता परीक्षा) पॉलिसी में संशोधन के बाद नोटिफिकेशन जारी किया गया है। स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए पदों से 10 गुना ज्यादा शॉर्ट लिस्ट उम्मीदवार बुलाए जाएंगे। अब तक चार गुना बुलाए जाते थे। शनिवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस पर मुहर लगाई गई थी।
नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अब जल्द ही CET एग्जाम होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) इसके स्क्रीनिंग टेस्ट को लेकर जल्द ही डेट का ऐलान कर सकता है।
सीईटी ग्रुप सी के लिए दो पार्ट में सिलेबस
सीईटी ग्रुप सी के लिए दो पार्ट में सिलेबस रहेगा। पहला 75 प्रतिशत प्रशन जनरल नालेज, रीजनिंग, एबीलिटी, अंग्रेजी, हिंदी के साथ साथ कंप्यूटर की जानकारी भी होनी चाहिए। 25 प्रतिशत प्रशन हरियाणा के इतिहास, करंट अफेयर्स, लीटरेचर, ग्रीओग्राफी, पर्यावरण से संबंधित रहेंगे।
ग्रुप सी के लिए पेपर 12वीं कक्षा के स्तर का रहेगा, वहीं ग्रुप डी का पेपर कक्षा 10वीं तक के स्तर का रहेगा। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 50 फीसदी और एससी वर्ग के लिए 40 प्रतिशत अंक लेना अनिवार्य होगा। साथ में सामाजिक-आर्थिक आधार पर 5 अंक नहीं मिलेंगे।
ये रहेगी फीस
सीईटी के लिए 1000 रुपये फीस देनी होगी। एक बार पंजीकरण के बाद अभ्यर्थी ग्रुप C और D दोनों परीक्षाओं के लिए पात्र होगा। अगर कोई अभ्यर्थी दोबारा से परीक्षा देने चाहता तो उसे दोबारा से फीस अदा करनी होगी। हरियाणा वासियों और हरियाणा से बाहर वाले उन अभ्यर्थियों की आधी फीस लगेगी, जो अपना पीपीपी कार्ड या आधार कार्ड देते हैं। पीपीपी और आधार कार्ड नहीं देने वालों को स्टेंटड रेट फीस देनी होगी। महिलाओं, पूर्व सैनिक, दिव्यांग व एससी व बीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 25 प्रतिशत ही फीस अदा करनी होगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)