Edited By Deepak Kumar, Updated: 02 Feb, 2025 08:38 PM
दिल्ली में 5 फरवरी 2025 को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने वाली है। इसको लेकर हरियाणा सरकार ने विशेष आकस्मिक अवकाश देने की घोषणा की है।
डेस्कः दिल्ली में 5 फरवरी 2025 को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने वाली है। इसको लेकर हरियाणा सरकार ने विशेष आकस्मिक अवकाश देने की घोषणा की है।
मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, यह अवकाश उन कर्मचारियों के लिए लागू होगा, जो हरियाणा के विभिन्न सरकारी कार्यालयों, शैक्षिक संस्थानों, बोर्ड और निगमों में कार्यरत हैं और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं, जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं, वे भी धारा 135-बी के तहत सवैतनिक अवकाश के हकदार हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)