Edited By Manisha rana, Updated: 22 Jun, 2022 06:48 PM

रोहतक जिले के गांव पहरावर में गौड संस्था को दी गई जमीन के मामले में हरियाणा सरकार ने दो मंत्रियों की कमेटी बनाई...
चंडीगढ़ (धरणी) : रोहतक जिले के गांव पहरावर में गौड संस्था को दी गई जमीन के मामले में हरियाणा सरकार ने दो मंत्रियों की कमेटी बनाई। जिसमें परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा और शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता कमेटी के सदस्य होंगे, जो पूरे मामले पर 15 दिन में अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे। कमेटी द्वारा इस मामले में सरकार को सिफारिशें दी जाएंगी जिस पर सरकार जांच करेगी।
बताया जा रहा है कि सीएम खट्टर पहले ही कह चुके हैं कि सरकार इस विषय पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर रही है। हरियाणा सरकार द्वारा गठित दो मंत्रियों की कमेटी पहरावर में गौड संस्था को दी गई।
बता दें कि पहरावर की जमीन को लेकर भाजपा सांसद डॉ अरविंद शर्मा व सरकार के बीच लड़ाई बढ़ गई थी और अरविंद शर्मा ने सरकार को एक माह का अल्टीमेटम दे रखा था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)