Haryana News: हरियाणा जूनियर लड़कियों की रग्बी टीम घोषित, फतेहाबाद की किरण होंगी कप्तान

Edited By Deepak Kumar, Updated: 07 Jul, 2025 08:44 AM

haryana girls rugby team announced junior national competition dehradun

उत्तराखंड के देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में आज से 14 जुलाई तक 10वीं जूनियर राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हरियाणा की बालिका रग्बी टीम की घोषणा कर दी गई है।

Haryana Girls Rugby Team: उत्तराखंड के देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में आज से 14 जुलाई तक 10वीं जूनियर राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हरियाणा की बालिका रग्बी टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम की कप्तान फतेहाबाद की किरण और उपकप्तान जींद की मीनाक्षी को बनाया गया है।

चयन प्रक्रिया और प्रशिक्षण शिविर

टीम के चयन के लिए ट्रायल 29 जून को हिसार के जिंदल पार्क में आयोजित किया गया था। इसके बाद बालक वर्ग की टीम का प्रशिक्षण शिविर चरखी दादरी में और बालिका वर्ग का प्रशिक्षण शिविर जींद जिले के बीबीपुर गांव में लगाया गया था। रविवार देर शाम बीबीपुर में आयोजित समापन समारोह में टीम की आधिकारिक घोषणा की गई।

टीम में शामिल खिलाड़ी

घोषित टीम में निम्नलिखित खिलाड़ी शामिल हैं:

कप्तान: किरण (फतेहाबाद)

उपकप्तान: मीनाक्षी (जींद)

अन्य खिलाड़ी: अंजली, कुसुम, रितिका (जींद), ज्योति (फतेहाबाद), निधि (चरखी दादरी), काफी (हिसार), संध्या, मीतू, स्नेहा, दीक्षा (पानीपत)

सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी:

निशा (फतेहाबाद)

निशा (पानीपत)

अमरजीत (हिसार)

कोचिंग और प्रबंधन

टीम की कोच ज्योति (हिसार) होंगी। वहीं, टीम प्रबंधन का जिम्मा मुनीत कुमार बेरवाल (मैनेजर, जींद) और भामिनी पांडेय (मैनेजर, गुरुग्राम) को सौंपा गया है।

शिविर में उपस्थित रहे गणमान्य

टीम चयन और प्रशिक्षण शिविर के दौरान कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। राष्ट्रीय सनातन सेना भारत की महिला प्रदेशाध्यक्ष एवं पानीपत रग्बी संघ की कोषाध्यक्ष बबीता सिंह ने चयनित खिलाड़ियों, कोच और मैनेजर को किट वितरित की। इसके अतिरिक्त, इनेलो खेल प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष एवं सोनीपत रग्बी संघ के सचिव नरेंद्र मोर, जींद रग्बी संघ के सचिव मुनीत बेरवाल, पानीपत रग्बी संघ के सचिव अजय मलिक, हिसार रग्बी संघ के सचिव राजू कनोह, अमरजीत, माणिक, पानीपत रग्बी संघ के अध्यक्ष अमन मलिक, कैथल से कृष्ण सिंगरोहा भी मौजूद रहे। सभी ने टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!