Edited By vinod kumar, Updated: 21 Oct, 2019 05:10 PM

हरियाणा में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर वोटरों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। वोटरों में कितना उत्साह है इसका उदाहरण गांव भिरड़ाना का युवक सोमनाथ है। जिसने दुघर्टना में घायल होने के बाद भी अपना मतदान किया है।
फतेहाबाद(रमेश): हरियाणा में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर वोटरों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। वोटरों में कितना उत्साह है इसका उदाहरण गांव भिरड़ाना का युवक सोमनाथ है। जिसने दुघर्टना में घायल होने के बाद भी अपना मतदान किया है।
सोमनाथ के परिजन पवन कुमार ने बताया कि पिछले दिनों सोमनाथ का एक्सीडेंट हो गया था। आज सोमनाथ को अपना मतदान करना था, इसी के चलते हम उसे एंबुलेंस में वोट डलवाने के लिए लेकर आए हैं। परिजनों का कहना है कि सोमनाथ का मन था कि वह अपने मत का आज प्रयोग करे, ताकि एक अच्छी सरकार अपने मत से चुन सके।