Edited By Parminder Kaur, Updated: 27 Sep, 2024 10:07 AM
बसपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती आज 11:30 बजे पृथला विधानसभा क्षेत्र के बाघौला गांव में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी। इस बार इनेलो-बसपा का गठबंधन विधानसभा चुनाव में है और पृथला सीट बसपा के हिस्से आई है।
हरियाणा डेस्क. बसपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती आज 11:30 बजे पृथला विधानसभा क्षेत्र के बाघौला गांव में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी। इस बार इनेलो-बसपा का गठबंधन विधानसभा चुनाव में है और पृथला सीट बसपा के हिस्से आई है।
गठबंधन के प्रत्याशी सुरेंद्र वशिष्ठ इस चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं। वह बसपा के चुनाव निशान हाथी पर चुनाव लड़ रहे हैं। गौरतलब है कि पृथला विधानसभा क्षेत्र 2009 में बना था और मायावती की यह पहली चुनावी सभा है।
सुरेंद्र वशिष्ठ ने पिछले विधानसभा चुनाव में भी बसपा की टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उस समय मायावती सभा में नहीं आई थीं। 2014 के चुनाव में टेकचंद शर्मा ने बसपा की टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन तब भी मायावती ने चुनावी सभा नहीं की थी। इस बार सुरेंद्र वशिष्ठ को बसपा का समर्थन मिलने से उन्हें उम्मीद है कि वे चुनाव में सफलता हासिल करेंगे।