Edited By Manisha rana, Updated: 21 Dec, 2024 08:15 AM
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister) ओमप्रकाश चौटाला (Om Prakash Chautala) बीते दिन शुक्रवार को दुनिया को अलविदा कह गए।
सिरसा : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister) ओमप्रकाश चौटाला (Om Prakash Chautala) बीते दिन शुक्रवार को दुनिया को अलविदा कह गए। उनका अंतिम संस्कार आज शनिवार सिरसा के गांव तेजा खेड़ा में बने फार्म हाउस में होगा। उनके निधन पर हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर प्रदेश में 3 दिन का राजकीय शोक (Haryana State Mourning) की घोषणा की है, साथ ही आज सभी स्कूलों और सरकारी कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है।
बता दें कि पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल (Chaudhary Devi Lal) के बेटे ओपी चौटाला 5 बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे। 89 साल की उम्र में उनका बीते दिन गुरुग्राम के अस्पताल में निधन हुआ। वह कई बीमारियों से ग्रस्त थे। पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी चौटाला के साथ पुरानी फोटो शेयर कर शोक व्यक्त किया।
1989 में पहली बार सीएम बने थे ओपी चौटाला
बता दें कि ओपी चाैटाला इंडियन नेशनल लोकदल के सुप्रीमो थे। वे 1989 में पहली बार सीएम बने थे। वे 22 मई 1990 तक इस पद पर रहे। ओमप्रकाश चाैटाला देवीलाल की पांच संतानों में सबसे बड़े थे। शुरुआती शिक्षा के बाद ही चौटाला ने पढ़ाई छोड़ दी थी। 12 जुलाई 1990 को चौटाला ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद को शपथ ली थी, जब तत्कालीन मुख्यमंत्री बनारसी दास गुप्ता को दो माह में ही पद से हटा दिया गया था। हालांकि चौटाला को भी पांच दिन बाद ही पद से त्यागपत्र देना पड़ा था। 22 अप्रैल 1991 को तीसरी बार चौटाला ने सीएम पद संभाला। लेकिन दो हफ्ते बाद ही केंद्र सरकार ने प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगा दिया था। 24 जुलाई 1999 में चौटाला ने चौथी बार सीएम पद संभाला। दिसंबर 1999 में उन्होंने विधानसभा भंग करवा दी और विधानसभा चुनाव के बाद दो मार्च 2000 को चौटाला पांचवीं बार मुख्यमंत्री बने। उसके बाद चौटाला पूरे पांच साल मुख्यमंत्री रहे।
ओपी चौटाला को मिली थी 14 साल की सजा
ओपी चौटाला को जेल भी जाना पड़ा था। अदालत ने आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को चार साल की जेल और 50 लाख के जुर्माने की सजा सुनाई है। ओम प्रकाश को साल 2012 में जेबीटी भर्ती घोटाला में दोषी करार देते हुए तिहाड़ जेल में 10 साल के लिए कारावास की सजा सुनाई गई थी। चौटाला बारहवीं पास थे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)