Record Break: हरियाणा के इस जिले में ठंड ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड, ठंडी हवाओं ने लोगों को जकड़ा

Edited By Isha, Updated: 17 Dec, 2024 01:01 PM

cold broke 10 years record in rewari

हरियाणा के रेवाड़ी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सोमवार को न्यूनतम तापमान ने पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। पिछले 10 सालों में 16 दिसंबर को सबसे कम 2 डिग्री सेल्सियस तापमान सोमवार को दर्ज किया गया है।

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सोमवार को न्यूनतम तापमान ने पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। पिछले 10 सालों में 16 दिसंबर को सबसे कम 2 डिग्री सेल्सियस तापमान सोमवार को दर्ज किया गया है। पूरे दिन धूप तो निकली, मगर ठंडी हवाओं ने लोगों को जकड़ कर रखा। पूरे दिन ठंडी हवाएं चलती रही। 

पहाड़ी क्षेत्रों से चल रही बर्फीली हवाओं के कारण मैदानी इलाकों में शीतलहर बढ़ गई है। इस वजह से दिन में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दिन में हवा चलने से नमी भी नदारद है और सुबह के समय कोहरा भी नहीं पड़ रहा है। हवा के शांत होने पर ही सुबह के समय कोहरा छा सकता है। अभी सुबह-शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिले में दिन और रात के न्यूनतम तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है।

मौसम विभाग के अनुसार हवा की दिशा में थोड़ा बदलाव होगा। अभी उत्तरी हवा चल रही है और उसके बाद से उत्तर-पश्चिम होने की संभावना है। 17 दिसंबर को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से संपूर्ण इलाके में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। गेहूं की फसल में इससे फुटाव बेहतर होगा। इस समय दोनों ही फसल अच्छी है। इस समय कोई रोग भी नहीं लगा है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!