Edited By Yakeen Kumar, Updated: 19 Dec, 2024 06:50 PM
हरियाणा में लगातार बढ़ता को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सभी अधिकारीयों को नशा रोकने के सख्त निर्देश दिए थे। लेकिन अब नशा मुक्त हरियाणा बनाने के लिए मुख्यमंत्री सैनी ने अब अधिकारियों को चेतावनी दे दी है।
चंडीगढ़ : हरियाणा में लगातार बढ़ता को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सभी अधिकारीयों को नशा रोकने के सख्त निर्देश दिए थे। लेकिन अब नशा मुक्त हरियाणा बनाने के लिए मुख्यमंत्री सैनी ने अब अधिकारियों को चेतावनी दे दी है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि जिस भी अधिकारी के क्षेत्र में नशा फैलता है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने कहा कि यह अधिकारियों को सुनिश्चित करना है कि उनके क्षेत्र में नशा न बढ़े।
नशा तस्करों को दी चेतावनी
पंचकूला में बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान सीएम सैनी ने नशा तस्करों को चेतावनी देते हुए कहा कि नशा तस्करी में शामिल लोगों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा। नशे को जड़ से खत्म करने की दिशा में जो अधिकारी तत्परता से काम करेगा, उसे सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
सीएम ने कहा- ये लडाई अकेले लडना मुश्किल
बता दें इस कार्यक्रम के दौरान नशे के खिलाफ जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे विभागों के विशेषज्ञों के बीच सामूहिक चर्चा भी हुई। इसमें सीएम के समर्थन में कहा कि यह लड़ाई अकेले नहीं जीती जा सकती। सरकार और अधिकारियों के साथ-साथ परिवारों को भी मिलकर जागरूकता लानी होगी।
मंच से नशे के खिलाफ ऐलान
वहीं सीएम सैनी ने मंच से कहा कि नशे को जड़ से खत्म करने के लिए राज्य सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। सरकार बहुत जल्द नशे के खिलाफ अभियान में ग्राम पंचायतों को जोड़ने जा रही है। सभी ग्राम पंचायतों को बुलाकर उनको नशे के खिलाफ बनाए गए एजेंडे को सौंपा जाएगा। जो ग्राम पंचायत अपने गांव को नशामुक्त करेगी, उसे सरकार सम्मानित करेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)