Edited By Manisha rana, Updated: 18 Dec, 2024 11:14 AM
इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां शंभू बॉर्डर पर जहर निगलने वाले किसान की मौत हो गई है। किसान ने 14 तारीख को दिल्ली कूच के दौरान जहर खाया था।
अंबाला (अमन कपूर) : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां शंभू बॉर्डर पर जहर निगलने वाले किसान की मौत हो गई है। किसान ने 14 तारीख को दिल्ली कूच के दौरान जहर खाया था।
मृतक किसान रणजोध सिंहखन्ना के गांव रतनहेड़ी का रहने वाला था। मृतक किसान ने चार दिन जिंदगी की जंग लड़ते हुए आज सुबह प्राण त्याग दिए। मृतक अपने पीछे बेटी जिसकी शादी हो चुकी है और बेटा अविवाहित छोड़ गया है। किसान की पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में मौत हुई है।
रणजोध की आयु करीब 57 साल है। उनके पास करीब साढ़े 6 किले जमीन थी। लेकिन जब उन्होंने अपनी बहन की शादी की और घर बनाया तो जमीन बेच दी। फिर रणजोध सिंह का भाई गंभीर बीमारी की चपेट में आया, जिसके इलाज पर भी काफी पैसे खर्च हुए। मकान बनवाने के लिए भी कर्जा लिया था। इस समय रणजोध के ऊपर रिश्तेदारों और दोस्तों से लिया करीब 5 से 7 लाख का कर्ज है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)