Edited By Isha, Updated: 20 Dec, 2024 05:39 PM
फतेहाबाद के गांव बड़ोपल के पास अपराधियों और पुलिस के बीच में मुठभेड़ हुई, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। फिलहाल एक मृतक का शव बड़ोपल गांव के पास ही पड़ा है और भारी पुलिस बल वहां तैनात है तो वहीं दूसरे शव को फ़तेहाबाद ना
फतेहाबाद(रमेश भट्ट): फतेहाबाद के गांव बड़ोपल के पास अपराधियों और पुलिस के बीच में मुठभेड़ हुई, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। फिलहाल एक मृतक का शव बड़ोपल गांव के पास ही पड़ा है और भारी पुलिस बल वहां तैनात है तो वहीं दूसरे शव को फ़तेहाबाद नागरिक अस्पताल लाया गया है। घटना में एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है जिसे उपचार के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में लाया गया है। पुलिस इस मामले में ज्यादा जानकारी देने से बच रही है।
जानकारी के अनुसार किसी मामले में फरीदाबाद पुलिस फरीदाबाद जेल में बंद रवि नामक युवक को पेश करने के लिए फतेहाबाद कोर्ट लाई थी। कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस टीम रवि को वापस फरीदाबाद जेल के लिए ले जाने लगी तो रास्ते में बड़ोपल के फेमिली ढाबा के पास लघु शंका के लिए गाड़ी रोकी गई।
बताया जा रहा कि इसी दौरान बाइक पर दो-तीन युवक आए और आते ही उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें बाइक पर सवार होकर आया युवक को गोली लगी और उसकी मौत हो गई। इस फायरिंग में रवि को भी गोली लगी। दूसरे युवक की मौत हो गई जबकि रवि को फतेहाबाद अस्पताल लाया गया यहां उसने भी दम तोड़ दिया। इस घटना में फरीदाबाद पुलिस के एक कमी को भी गोली लगी जिसे उसे अस्पताल लाया गया है।
एसपी बोलीं- सीसीटीवी खंगाल रही है
पुलिस एसपी आस्था मोदी ने कहा कि यह मामला गैंगवार का नहीं है। अभी तक की जांच में ऐसा लग रहा है कि वे पुलिस हिरासत से आरोपी को भगाने वाले थे। पुलिस घटना के सभी सबूत जुटा रही है। मरने वाले दोनों अपराधियों की पहचान हो गई है। दोनों अपराधी एक दूसरे के रिश्तेदार हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है। कितने राउंड फायरिंग हुई, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।
पुलिस को शक, पहले से थी फरारी की प्लानिंग
इस मामले में पुलिस को शक है कि बदमाशों ने फरारी की प्लानिंग पहले से ही कर रखी थी। अंकित को पता था कि रवि फतेहाबाद कोर्ट में पेशी पर आने वाला है। इसी वजह से वह साथियों के साथ पुलिस की गाड़ी का पीछा कर रहा था। वहीं रवि ने भी तभी टॉयलेट के बहाने रास्ते में गाड़ी रुकवाई। हालांकि पुलिस को इसकी भनक नहीं लगी। पुलिस का कहना है कि फिलहाल हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है।