विनेश फोगाट के पोस्टर वायरल पर डिप्टी स्पीकर का बयान, कहा- विधायक के न मिलने से लोग परेशान

Edited By Manisha rana, Updated: 21 Nov, 2024 04:15 PM

haryana deputy speaker statement on viral poster of vinesh phogat missing

जुलाना से विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी का पोस्टर वायरल हुआ है। इस पर डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा ने हमला करते हुए कहा कि विधायक के न मिलने से लोग परेशान हो गए हैं।

जींद (अमनदीप पिलानिया): जुलाना से विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल पोस्टर में लिखा कि जुलाना से विधायक विनेश फोगाट गुम हो चुकी है किसी को नजर आए तो बताना।

फोगाट ने लोगों की भावना के साथ किया खिलवाड़ः मिड्ढा

इस पर डिप्टी स्पीकर डॉ कृष्ण मिड्ढा ने कहा विधायक विनेश फोगाट के जो लापता के पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं ये बातें तो पहले से ही चुनाव के अंदर चली हुई थी कि विनेश फोगाट चुनाव जीतने के बाद जुलाना के अंदर दिखाई नहीं देगी। अब वो सच साबित हो रही है। अब विधायक के न मिलने से लोग परेशान है। उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट ने जुलाना के लोगों की जन भावना के साथ खिलवाड़ किया है अब इस मामले के बारे में उन्हीं के लोग जाने।

BJP सरकार में बिना पर्ची-बिना खर्ची के लग रही नौकरीः डिप्टी स्पीकर

वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा की 42 सीटों पर EVM की गड़बड़ी के आरोप लगाने पर डिप्टी स्पीकर ने कहा कि कांग्रेस के पास कुछ और काम नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में लोगों को बिना पर्ची और बिना खर्ची के नौकरी लग रही है।
 
विनेश फोगाट की गुमशुदगी पर जनता ने दी प्रतिक्रिया

दूसरी ओर जुलाना की जनता ने भी विनेश फोगाट के चुनाव के बाद दिखाई नहीं देने पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है। लोगों का कहना है कि चुनाव के बाद विनेश फोगाट जुलाना के अंदर नहीं दिखाई जो एक चिंता का विषय भी है। लोग अपनी समस्याओं को लेकर किसके पास लेकर जाए। चुनाव के समय बड़े-बड़े वायदे किए थे। विनेश फोगाट ने कहा था कि मैं जुलाना को छोड़कर नहीं जाऊंगी, अगर जाएगी तो यहां से विनेश की अर्थी जाएगी। चुनाव जीतने के 2 महीने बाद हि विनेश फोगाट दूसरे स्टेट के चुनावों मे स्टार प्रचारक के रूप में कांग्रेस ने भेजा है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!