Edited By Isha, Updated: 27 Nov, 2024 05:02 PM
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 28 नवंबर को हिसार दौरे पर रहेंगे। हिसार में वह अग्रोहा धाम के महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज के खेल परिसर और गर्ल हॉस्टल का उद्घाटन करेंगे।
चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत दिलाकर फिर से सत्ता में लौटे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पदभार ग्रहण करने के बाद से ही लगातार पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करने के प्रयास में लगे हुए हैं।
28 नवंबर को हिसार दौरे पर रहेंगे सीएम सैनी
इसके साथ ही वह पूरे प्रदेश का समान रूप से विकास कार्य करवाने की भी कोशिश कर रहे हैं, जिसके चलते वह रोजाना किसी ना किसी स्थान पर कोई शिलान्यास या फिर उद्घाटन कर रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 28 नवंबर को हिसार दौरे पर रहेंगे। हिसार में वह अग्रोहा धाम के महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज के खेल परिसर और गर्ल हॉस्टल का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात वह चंडीगढ़ में अपने व्यक्तिगत कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे।
29 दिसंबर को वर्ल्ड बैंक के कार्यक्रम में होंगे शामिल
इसी प्रकार से 29 दिसंबर की सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री नायब सैनी हरियाणा सिविल सचिवालय में आयोजित होने वाले वर्ल्ड बैंक के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर बाद तीन बजे वह आबकारी एवं कराधान विभाग की रिव्यू मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)