सफलता के 100 दिनों की ‘गाथा’ और भविष्य के ‘रोडमैप’ के साथ प्रधानमंत्री मोदी से मिले मुख्यमंत्री सैनी!

Edited By Deepak Kumar, Updated: 27 Feb, 2025 06:34 PM

haryana cm nayab saini met pm modi in delhi

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीरवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया था। करीब 40 मिनट तक चली इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नायब...

चंडीगढ़ (संजय अरोड़ा) : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीरवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया था। करीब 40 मिनट तक चली इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नायब सिंह सैनी सरकार के 100 दिन कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही हरियाणा में 2 मार्च को होने वाले निकाय चुनाव के संदर्भ में भी फीडबैक लिया। मुख्यमंत्री सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल्ली में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर बधाई भी दी। मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सहयोग से हरियाणा को और भी विकसित बनाने के लिए कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से हरियाणा प्रदेश में हवाई, रेलमार्ग  और सडक़ यातायात को सुदृढ़ बनाया जा रहा है ताकि आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण से स्थानीय लोगों सहित निवेशकों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिल सके और हरियाणा प्रदेश तीव्र गति से देश में सबसे बड़ा निवेश हब बन सके।  

गौरतलब है कि पिछले साल 17 अक्तूबर को दूसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद नायब सिंह सैनी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह चौथी मुलाकात है। नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली वासियों को भी केंद्र की हर योजना का लाभ मिलेगा। केंद्र सरकार के साथ मिलकर चलने से दिल्ली में विकास की गति भी तेज होगी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैनी के साथ हरियाणा के विकास की समीक्षा की तो मुख्यमंत्री सैनी ने उन्हें हरियाणा के आधारभूत विकास और भविष्य की परियोजनाओं पर जानकारी दी। प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा में केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही परियोजनाओं के संदर्भ में विस्तार से फीडबैक लिया। इसके अलावा भविष्य की परियोजनाओं के बारे में भी जानकारी ली। मोदी और सैनी के बीच भविष्य में केंद्र सरकार के साथ मिलकर हरियाणा के सतत विकास और विकसित भारत 2047 के संकल्प में हरियाणा की भागीदारी पर भी चर्चा हुई। मुलाकात के बाद सैनी ने बताया कि आगामी निकाय चुनाव को लेकर भी प्रधानमंत्री से चर्चा हुई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महत्वपूर्ण मार्गदर्शन मिला। सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सहयोग से हरियाणा को और भी विकसित बनाने के लिए कदम उठाए जाएंगे।

प्रधानमंत्री ने प्रत्येक विषय पर ली जानकारी

विशेष पहलू यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बीच करीब 40 मिनट तक मुलाकात चली। इस बैठक के बाद हरियाणा पहुंचने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि प्रधानमंत्री के साथ हुई बैठक में प्रधानमंत्री ने प्रत्येक विषय पर जानकारी भी ली। एक-एक विषय और बड़ी परियोजनाओं के संदर्भ में बातचीत हुई। उन्होंने यह भी पूछा कि तीसरी बार भाजपा सरकार बने कितना समय हुआ है तो हमने बताया कि 100 दिन हुए हैं। मुख्यमंत्री सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी सरकार की 100 दिनों की उपलब्धियों पर आधारित एक बुकलेट भी दी। गौरतलब है कि नायब सिंह सैनी अब निकाय चुनाव पर फोकस किए हुए हैं और लगातार प्रचार में जुटे हैं। सैनी जहां अपने सरकार के कामकाज और उपलब्धियों को जनता के बीच रख रहे हैं तो कांग्रेस पर आरोप भी लगा रहे हैं। सैनी का कहना है कि अब कांग्रेसी चुनाव प्रचार में कहीं नजर नहीं आ रहे हैं और 2 मार्च के बाद ये लोग ई.वी.एम. हैक करने का राग अलापने लगेंगे।

हरियाणावासियों से प्रधानमंत्री का प्रेम और लगाव अद्भुत: नायब सैनी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने टवीट किया कि ‘विश्व के सबसे लोकप्रिय जननेता, यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी से भेंट कर उनका मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। हरियाणवियों से प्रधानमंत्री का प्रेम और लगाव अद्भुत है। उन्होंने प्रदेश में चल रहे स्थानीय निकाय चुनाव का फीडबैक लिया। मैंने हरियाणा के मेरे 2.80 करोड़ परिवारजनों की ओर से उन्हें आश्वस्त किया है कि प्रदेश की जनता-जनार्दन डबल इंजन में एक और इंजन लगाकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने जा रही है। साथ ही प्रदेश में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास परियोजनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। आपके मार्गदर्शन में सबका साथ-सबका विकास के मंत्र के साथ विकसित भारत के आपके विजन को साकार करने के लिए प्रदेश नॉन-स्टॉप प्रगति और प्रसार करके अपनी अहम भूमिका निभाता रहेगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री को दिल्ली की ऐतिहासिक जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों से देश लगातार विकास के मामले में नए आयाम छू रहा है और आमजन प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी नीतियों पर भरोसा जता रहे हैं, इसलिए उन्हें उम्मीद है कि हरियाणा में हो रहे निकाय चुनावों में भी जनता प्रधानमंत्री के नेतृत्व पर मुहर लगाएगी।

कांग्रेस को जीरो पर आऊट करने का किया दावा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सीधे हरियाणा पहुंचे और निकाय चुनाव के प्रचार में जुट गए। हर रोज वे आधा दर्जन निकायों में जनसभाएं कर रहे हैं। कुरुक्षेत्र में प्रचार के दौरान सैनी ने कहा कि आज सुबह 11 बजे प्रचार के लिए आना था, लेकिन सुबह प्रधानमंत्री का बुलावा आ गया। प्रधानमंत्री से मिलकर आया हूं और उन्होंने पूरा फीडबैक लिया है। प्रधानमंत्री को उन्होंने कहा है कि आपका आशीर्वाद है और आपके नेतृत्व में कांग्रेस को लगातार तीसरी बार दिल्ली में जीरो पर आऊट कर दिया। नायब सिंह सैनी ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बोलकर आए हैं कि निकाय चुनाव में कांग्रेस को जीरो पर ही आऊट करेंगे। इसी तरह से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीरवार को नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने टवीट किया कि ‘आज नई दिल्ली में हरियणा विधानसभा चुनाव के प्रभारी रहे, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भेंट कर स्थानीय निकाय चुनाव सहित विभिन्न संगठनात्मक विषयों पर सार्थक संवाद किया। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और आपके मार्गदर्शन में हरियाणा में इसी साल नई शिक्षा नीति लागू की जाएगी। प्रदेश की नॉन-स्टॉप सरकार बिना खर्ची-बिना पर्ची मैरिट के आधार पर युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार के नए अवसर उपलब्ध करवा रही है।’

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!