Edited By Isha, Updated: 06 Mar, 2025 05:38 PM

हरियाणा के बजट सत्र से एक दिन पहले स्पीकर हरविंदर कल्याण ने सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया। इसके लिए स्पीकर ने सभी राजनीतिक दलों को पहले ही निमंत्रण भेजा दिया था। विधानसभा स्पीकर ने बताया
चंडीगढ़: हरियाणा के बजट सत्र से एक दिन पहले स्पीकर हरविंदर कल्याण ने सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया। इसके लिए स्पीकर ने सभी राजनीतिक दलों को पहले ही निमंत्रण भेजा दिया था। विधानसभा स्पीकर ने बताया कि बैठक में सत्र की कार्यवाही, उत्पादकता बढ़ाने सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई।
बिज़नेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की बैठक में तय किया गया कि 28 मार्च तक बजट सत्र चलेगा। बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि बजट सत्र के संभावित शेड्यूल में कुछ बदलाव किया गया है। अब बजट सत्र 25 नहीं 28 मार्च तक चलेगा। होली के त्योहार को देखते हुए विधानसभा में 17 मार्च को बजट पेश होगा।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने बजट सत्र शुरू होने से पहले राज्य के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल से बजट सत्र की तैयारियों के बारे में चर्चा की। राज्यपाल का अभिभाषण वर्ष के पहले सत्र के पहले दिन होता है, इस पर भी चर्चा हुई। संविधान और संसदीय प्रणाली में राज्यपाल के अभिभाषण का विशेष महत्व होता है। इस क्षण को गरिमापूर्ण तरीके से भी देखा जाता है।