Edited By Deepak Kumar, Updated: 10 Jan, 2025 05:28 PM
हरियाणा में आम बजट को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसको लेकर सैनी सरकार ने पहली बार आमजन से ऑनलाइन सुझाव मांगें हैं। ऐसे में आप भी बजट को लेकर अपने सुझाव दे सकते हैं।
डेस्कः हरियाणा में आम बजट को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसको लेकर सैनी सरकार ने पहली बार आमजन से ऑनलाइन सुझाव मांगें हैं। ऐसे में आप भी बजट को लेकर अपने सुझाव दे सकते हैं। सरकार बजट में अच्छे सुझावों को शामिल किया जाएगा, ताकि इसे सर्वहितकारी बनाया जा सके।
विधानसभा का बजट सत्र फरवरी में प्रस्तावित है। नई सरकार में वित्त विभाग संभाल रहे मुख्यमंत्री नायब सैनी का यह पहला बजट होगा। बजट में आम जनता का सुझाव मांगने की नई पहल शुरू की है। इसको लेकर कोई भी व्यक्ति वित्त विभाग की वेबसाइट पर जाकर अपने सुझाव दे सकता है। बता दें साल 2025-26 का बजट दो लाख करोड़ रुपये से अधिक का हो सकता है।
सुझाव के लिए बनाई ये श्रेणियां
सुझाव के लिए क्षेत्रवार जरूरतों के अनुसार श्रेणियां बनाई गई हैं, जिसमें आर्थिक क्षेत्र में उद्योग एवं वाणिज्य, कृषि और बागवानी, पशु पालन और डेयरी, वन एवं पर्यावरण सहित अन्य आर्थिक गतिविधियों के लिए सुझाव दिए जा सकते हैं। दूसरी ओर आधारभूत क्षेत्र में बिजली, सड़कें, पुल, पेयजल आपूर्ति, सिंचाई, सीवेज और सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट सहित अन्य क्षेत्रों के लिए सुझाव दिए जा सकेंगे। सामाजिक गतिविधियों के तहत पुलिस, जेल, समाज कल्याण, स्कूल शिक्षा, उच्चतर शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वास्थ्य चिकित्सा और अनुसंधान और महिला एवं बाल विकास विभाग से जुड़े सुझाव दे सकते हैं।
ऐसे दर्ज कराएं अपने सुझाव
- आपको अपने सुझाव देने के लिए वित्त विभाग की साइट https://bamsharyana.nic.in/bs.aspx पर जाना होगा।
- निर्धारित कॉलम में अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद आपके मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा।
- ओटीपी सत्यापित होने पर आपको आर्थिक क्षेत्र की 3 श्रेणियों में से किसी एक का चयन कर सब कैटेगरी भी चुननी होगी।
- इसके बाद आप निर्धारित कालम में 100 शब्दों के भीतर अपने सुझाव दर्ज कर सकते हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)