Edited By Deepak Kumar, Updated: 24 Mar, 2025 04:16 PM

हरियाणा में विधानसभा सत्र चल रहा है। इस बीच मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अचानक प्रैस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। सीएम सैनी ने कहा कि ये पीएम मोदी 14 अप्रैल की हरियाणा के दौरे पर रहेंगे।
डेस्कः हरियाणा में विधानसभा सत्र चल रहा है। इस बीच मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अचानक प्रैस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। सीएम सैनी ने कहा कि ये पीएम मोदी 14 अप्रैल को हरियाणा के दौरे पर रहेंगे और वह भीमराव अंबेडकर की जयंती पर राज्य स्तर के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान सीएम सैनी ने कहा कि पीएम मोदी 2 योजनाओं की घोषणा करेंगे। यमुनानगर के चौधरी दीनबंधु छोटूराम थर्मल प्लांट के 800 मेगावॉट की नई इकाई का शिलान्यास होगा। इस 7 हजार 200 करोड़ की लागत आएगी। दूसरी योजना हिसार के महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा में हवाई सेवाओं का उद्घाटन करेंगे।
तीन फेज में हिसार एयरपोर्ट का निर्माण
सीएम सैनी ने कहा कि हिसार का महाराजा अग्रेसन एयरपोर्ट की विकास योजना 3 चरणों में हो रहा है। पहले चरण में 1 टर्मिनल का काम पूरा हो चुका है। दूसरे चरण में एयर बस का संचालन किया जा सकेगा। बता दें 17 मार्च के बजट भाषण में अयोध्या, दिल्ली और चंडीगढ़ के लिए हवाई सेवा प्रारंभ करने की घोषणा की थी। हिसार अड्डे से हवाई सेवा शुरू की जाएगी। यह हवाई हड्डा हिसार में एकीकृत विमानन विनिर्माण का 7200 एकड़ में किया जा रहा है। पहले फेज में 50 करोड़ रुपए का खर्च आया है। दूसरे चरण में 3000 मीटर लंबी हवाई पट्टी बनाई गई है, इससे 180 यात्रियों की क्षमता तक के एयर बस का संचालन किया जा सकेगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा लाइसेंस के लिए 23 जनवरी 2025 को आवेदन किया था, 28 फरवरी को ये हमें मिल चुका है।
संकल्प पत्र के 90 वादे इस साल होंगे पूरेः सीएम
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने यहां से स्वच्छता का अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान शुरू किए हैं। ये सब जन आंदोलन बन चुके हैं। गत दिवस केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने भी राष्ट्रीय जन शक्ति अभियान की शुरुआत हरियाणा के पंचकूला से किया है। सीएम ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-2026 के बजट में अपने संकल्प पत्र के 90 संकल्प इसी वर्ष पूरे करने का संकल्प किया है। अब तक हमने 217 में से 19 वादों को पूरा कर चुके हैं औऱ 14 वादे जल्द जुड़ जाएंगे। उन्होंने कहा कि डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर का विभाग भी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि विश्व ओलपिंक विजेता को 10 लाख दिए जाएंगे। कैंसर मरीजों के लिए 17 जिलों में डे केयर सेंटर खोले जाएंगें। प्रदेश में एमबीबीएस की सीटें जो पहले 2185 थी, जो बढ़ा कर 2485 की जाएंगी। हरियाणा में 10 नए IMT विकसित किए जाएंगे।
सीएम सैनी ने कहा कि हर नगर पालिका में एक खेल परिसर बनाया जाएगा और पुराने बाजार को स्मार्ट बाजार बनाया जाएगा। इसके साथ गांव की एक गली को स्मार्ट गली बनाया जाएगा। 5877 गांव में 24 घंटे बिजली दे रहे हैं। शेष बचे 1376 गांव के लिए नई स्कीम लेकर आ रहे हैं, जिससे गांव में 24 घंटे बिजली दे सके। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों की मुफ्त बस सेवा दी जाएंगी। अप्रैल से 21 प्रकार के दिव्यांगों को वित्तिय सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार वन टाइम सेटलमेंट योजना को कुरूक्षेत्र से लॉन्च किया है। इस स्कीम का हमारे व्यापारी लाभ उठाएंगे।
सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास विजिन के साथ विकसित करने में कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल को बीआर अंबेडर की जयंती पर हरियाणा आ रहे हैं और इससे प्रदेश ऊंचाईयों पर पहुंचेगा। बता दें कि कुछ दिन पहले सीएम सैनी बतौर वित्त मंत्री के तौर हरियाणा का बजट पेश किया था। इस बजट में महिलाओं व युवाओं के लिए कई घोषणाएं की गई थी।
गन कल्चर पर लाएंगे कानूनः सीएम
हरियाणा में गन कल्चर पर बोलते हुए सीएम नायब सिंह ने कहा कि सभ्य समाज के लिए इस पर रोक जरूरी है। फिल्मों का जब कल्चर आता है तो लोग उनसे भी प्रेरणा लेते हैं। सीएम ने कहा कि गन कल्चर को लेकर यदि जरूरत पड़ी तो इसके लिए विधानसभा में कानून भी लाएंगे। वक्फ बिल पर हो रही राजनीति पर सीएम सैनी ने बोला कि कांग्रेस मरी पड़ी है। हरियाणा पर बढ़ते हुए कर्ज पर सीएम ने कहा कि हमने अपनी चादर के मुताबिक पैर पसारे हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)