Happy Card Scheme : अब तक 13 लाख लोग उठा चुके हैं फ्री यात्रा का लाभ, जरूरतमंद लोगों में बढ़ रहा क्रेज

Edited By Isha, Updated: 06 Aug, 2024 01:49 PM

happy card scheme so far 13 lakh people have availed benefit

हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई “हैप्पी कार्ड” योजना का जरूरतमंद लोगों में क्रेज बढ़ता जा रहा है और इस “हैप्पी कार्ड” से लोग काफी हैप्पी हैं। अब तक अंत्योदय परिवार से जुड़े 13 लाख लोग इस योज

चंडीगढ़ः हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई “हैप्पी कार्ड” योजना का जरूरतमंद लोगों में क्रेज बढ़ता जा रहा है और इस “हैप्पी कार्ड” से लोग काफी हैप्पी हैं। अब तक अंत्योदय परिवार से जुड़े 13 लाख लोग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं और 5.22 करोड़ किलोमीटर फ्री यात्रा कर चुके हैं। उन्होंने अधिकारियों को पात्र लोगों के जल्द से जल्द “हैप्पी कार्ड” बनाने के निर्देश दिए।परिवहन मंत्री ने यह जानकारी आज परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक के बाद दी। इस अवसर पर विभाग के निदेशक  सुजान सिंह, अतिरिक्त निदेशक प्रदीप अहलावत के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

असीम गोयल ने अधिकारियों को मशीन लेकर गांवों में मौके पर जाकर पात्र लोगों के “हैप्पी कार्ड” बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि यह एक शानदार एवम गरीब हितैषी स्कीम है। उनके पास इस स्कीम से संबंधित बेहतरीन फीडबैक आ रही है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के अन्त्योदय परिवारो को हरियाणा रोडवेज की बसों मे फ्री यात्रा की सुविधा प्रदान करने के लिए 7 मार्च 2024 को इस योजना की शुरूआत की गई है इसमें एक लाख रुपए वार्षिक आय तक वाले परिवारों को यह सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। इ स योजना के तहत लाभार्थियो को ई-टिकटिंग प्रणाली से जुड़ा एक स्मार्ट कार्ड जारी किया जा रहा है। इस कार्ड के जरिए लाभार्थी 1000 किलोमीटर तक फ्री यात्रा कर सकते है।

गोयल ने बताया कि प्रदेश के करीब 22.89 लाख परिवारो को हैप्पी कार्ड योजना का लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार द्वारा इस योजना का सुविधा-दायरा बढ़ाकर अधिक से अधिक लोगों को फ़ायदा पहुंचाने पर विचार किया जा रहा है। इसके बाद लाभार्थियों की संख्या में कई लाख की बढ़ोतरी हो सकती है। उन्होंने बताया कि फिलहाल इस योजना के सुचारू रूप से संचालन के लिए 600 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है, अगर इस योजना के लिए और धन की आवश्यकता होगी तो किसी भी कीमत पर धन की कमी नहीं रहने दी जाएगी। असीम गोयल  ने अधिकारियों के साथ परिवहन विभाग के कर्मचारियों की रात्रि ठहराव, अरंड-लीव, प्रमोशन आदि से संबंधित मांगों पर भी चर्चा की और सभी जायज मांगों के प्रति सकारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!