Haryana: हांसी के भक्त ने श्याम बाबा को अर्पित किया सोने का मुकुट, कीमत जान आप भी होंगे हैरान

Edited By Manisha rana, Updated: 13 Mar, 2025 11:50 AM

hansi devotee offered gold crown to shyam baba

राजस्थान के सीकर जिले के रींगस में श्याम बाबा की फागुन में बड़ी धूम रहती है।

हांसी (संदीप सैनी) : राजस्थान के सीकर जिले के रींगस में श्याम बाबा की फागुन में बड़ी धूम रहती है। रींगस में श्याम बाबा का प्राचीन मंदिर है। इसी प्राचीन मंदिर में हांसी के रहने वाले श्याम बाबा के भक्त ने अपने परिवार सहित श्याम बाबा को सवा किलो का सोने का मुकुट अर्पित किया है। 

श्याम भक्त ने बताया कि उनके परिवार की रींगस के प्राचीन श्याम बाबा मंदिर में मान्यता है। उनके परिवार के अलावा भी हांसी के हजारों की संख्या में श्याम भक्त मंदिर में आते है। आपकों बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सवा किलो 24K Gold की कीमत 1 करोड़ 10 लाख के करीब मानी जा रही है।  

कौन है बाबा श्याम 

हारे के सहारे बाबा श्याम को भगवान कृष्ण का अवतार माना जाता है। महाभारत युद्ध के दौरान भीम के पौत्र बर्बरीक कौरवों की तरफ से युद्ध में शामिल होने जा रहे थे। बर्बरीक के पास तीन ऐसी तीर थे, जो पूरे युद्ध को पलट सकते थे। इसी को लेकर भगवान कृष्ण ब्राह्मण के रूप में आए और उनसे शीश दान में मांग लिया। बर्बरीक ने भी बिना संकोच किए भगवान कृष्ण को अपना शीश दान में दे दिया। तब भगवान कृष्ण ने प्रसन्न होकर बर्बरीक को कहा कि ‘बर्बरीक तुम्हें कलयुग में श्याम के नाम से पूजा जाएगा, तुम्हें लोग मेरे नाम से पुकारेंगे और तुम अपने भक्तों के हारे का सहारा बनोंगे। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!