गुरुग्राम ने खोया 10 वर्षीय शतरंज का उभरता राष्ट्रीय खिलाड़ी, ब्रेन ट्यूमर की बीमारी से था ग्रस्त

Edited By Manisha rana, Updated: 01 Nov, 2020 10:09 AM

gurugram lost 10 year old emerging national chess player

लगभग एक वर्ष तक ब्रेन ट्यूमर से लड़ते हुए गुरुग्राम के उभरते शतरंज के 10 वर्षीया राष्ट्रीय खिलाडी रणवीर सिंह कोच्चर ने आखिर 29 अक्टूबर को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। एक हंसमुख, प्रतिभाशाली, संघर्षशील, मजबूत इच्छाशक्ति और कभी हार न मानने वाले रणवीर...

गुडग़ांव (ब्यूरो) : लगभग एक वर्ष तक ब्रेन ट्यूमर से लड़ते हुए गुरुग्राम के उभरते शतरंज के 10 वर्षीया राष्ट्रीय खिलाडी रणवीर सिंह कोच्चर ने आखिर 29 अक्टूबर को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। एक हंसमुख, प्रतिभाशाली, संघर्षशील, मजबूत इच्छाशक्ति और कभी हार न मानने वाले रणवीर के निधन पर शतरंज की दुनिया में दु:ख छा गया। दी हरियाणा चैस एसोसिएशन के महासचिव एडवोकेट नरेश शर्मा के अनुसार रणवीर की प्रतिभा को देखते हुए शतरंज के भगवान कहे जाने वाले और कई बार विश्व चैंपियन रह चुके विश्वनाथन आनंद ने उन्हें चेन्नई स्थित अपने निवास पर आमंत्रित किया था और उन्हें शतरंज की बारीकियां भी सिखाई थीं।

जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं में भी रणवीर कई पदक जीत चूका है और कई बार राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी भाग ले चुका है। रणवीर की दुखद मृत्यु पर आल इंडिया चैस फेडरेशन के महासचिव भारत सिंह चौहान, दी हरियाणा चैस एसोसिएशन के प्रधान गौरव जिंदल, महासचिव एडवोकेट नरेश शर्मा, गुडगांव के प्रधान सुनील जैन, उपप्रधान राजपाल चौहान, देश रतन गुलाटी, राकेश चावला समेत सभी सदस्यों ने उनके माता अदिति, पिता दमनप्रीत और छोटी बहन मायशा को ढांढस बंधाया और और परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट
की।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!