Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 10 Apr, 2025 07:37 PM

साइक्लोथॉन कल सुबह गुड़गांव पहुंच जाएगी। इसके लिए जहां पहले गुड़गांव पुलिस ने सोहना से पलवल और फरीदाबाद रोड के लिए एडवाइजरी जारी की थी वहीं, अब 12 अप्रैल को इस साइक्लोथॉन को गुड़गांव से झज्जर के लिए रवाना किया जाना है।
गुड़गांव,(ब्यूरो): साइक्लोथॉन कल सुबह गुड़गांव पहुंच जाएगी। इसके लिए जहां पहले गुड़गांव पुलिस ने सोहना से पलवल और फरीदाबाद रोड के लिए एडवाइजरी जारी की थी वहीं, अब 12 अप्रैल को इस साइक्लोथॉन को गुड़गांव से झज्जर के लिए रवाना किया जाना है। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने अभी से ही कमर कस ली है। ट्रैफिक पुलिस ने दूसरी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर गुड़गांव का रोडमैप तैयार किया है ताकि साइक्लोथॉन में कोई बाधा न हो और वाहन चालक भी परेशान न हाें। गुड़गांव पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि 12 अप्रैल को साइक्लोथॉन रैली गुड़गांव से झज्जर के लिए रवाना होगी। ऐसे में सुबह 6 बजे से दोपहर एक बजे तक ट्रैफिक रूट डायवर्जन किया गया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
अधिकारियों के मुताबिक, फरीदाबाद की ओर से एसपीआर रोड होकर दिल्ली-जयपुर हाईवे व द्वारका एक्सप्रेसवे की ओर जाने वाले वाहन चालक वाटिका चौक से दाहिने मुड़कर सुभाष चौक होते हुए हीरो होंडा चौक से अपनी यात्रा तय करेंगे। बादशाहपुर की ओर से एसपीआर रोड से शंकर चौक, एनएच-48 व द्वारका एक्सप्रेसवे की ओर जाने वाले वाहन चालक वाटिका चौक से सुभाष चौक होते हुए हीरो होंडा चौक से जाएंगे। मानेसर से एनएच-48 की ओर से जियो कट से सेक्टर-75 की तरफ से एसपीआर रोड होते हुए वाटिका चौक की ओर जाने वाले वाहन खेड़कीदौला टोल से द्वारका एक्सप्रेसवे क्लोवरलीफ से एसपीआर रोड, वाटिका चौक की ओर जाएंगे।
उधर, एसीपीआर रोड से द्वारका एक्सप्रेसवे सर्विस रोड से हरसरू रोड चौक से पटौदी जाने वाले वाहन चालक ऐलान चौक अंडरपास का प्रयोग कर सती चौक होते हुए पटौदी गुड़गांव रोड का प्रयोग करेंगे। सेक्टर-82, 83 सीही गांव की ओर से ऐलान चौक हरसरू जाने वाले वाहन चालक ऐलान चौक से बाएं होकर सत्ती चौक के रास्ते गुड़गांव, झज्जर, रेवाड़ी और जयपुर की तरफ जाएंगे। हरसरू चौक से धनकोट जाने वाले वाहन चालक गाडौली गांव से बसई, बसई गांव से धनकोट गोलचक्कर से दाएं होते हुए गोल चक्कर के पास से धनकोट गांव जाएंगे। धनकोट द्वारका एक्सप्रेसवे से चंदू, झज्जर की ओर जाने वाले वाहन चालक हरसरू चौक चौक से पटौदी रोड होते हुए वजीरपुर से फर्रूखनगर के रास्ते चंदू और झज्जर जाएंगे। श्याम चौक धनकोट से चंदू झज्जर की ओर जाने वाले वाहन चालक धनकोट द्वारका एक्सप्रेसवे का प्रयोग करते हुए हरसरू चौक से दाएं होते हुए पटौदी रोड का प्रयोग कर वजीरपुर से फर्रूखनगर होते हुए चंदू झज्जर जाएंगे।
क्लोवरलीफ से द्वारका के साथ बना सर्विस रोड धनकोट द्वारका एक्सप्रेसवे तक 12 अप्रैल की सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा। झज्जर से गुड़गांव आने वाले वाहन चालक एसजीटी यूनिवर्सिटी से दाएं मुड़कर बुढेड़ा चौक से हयातपुर चौक होते हुए पटौदी गुड़गांव रोड का प्रयोग करेंगे। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी वाहन चालक को दिक्कत न हो इसके लिए यह एडवाइजरी जारी की है। इस दिन अपने कार्यों के लिए जाने वाले लोग इस एडवाइजरी के अनुसार अपना रूट चुन सकते हैं।