हुड्डा बोले- कृषि कानूनों को वापस लेकर फिर बातचीत करें सरकार, ट्रैक्टर परेड को लेकर दिया ये बयान
Edited By Isha, Updated: 22 Jan, 2021 03:27 PM

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस विधायक दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने केंद्र सरकार से अपील की है कि किसानों की मांगें जायज हैं और इन कानूनों को वापस लेकर फिर बातचीत की जानी चाहिए। भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज रोहतक पहुंचे हुए थे। साथ ही...
रोहतक(दीपक): हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस विधायक दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने केंद्र सरकार से अपील की है कि किसानों की मांगें जायज हैं और इन कानूनों को वापस लेकर फिर बातचीत की जानी चाहिए। भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज रोहतक पहुंचे हुए थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है और हर किसी को वहां जाने का अधिकार है। इसलिए दिल्ली पुलिस और किसान बैठकर ट्रैक्टर परेड का हल निकाले।
हुड्डा ने कहा कि किसान आंदोलन का हल निकालने के लिए एक बार फिर से केंद्र सरकार और किसानों के बीच बातचीत हो रही है। भले ही केंद्र सरकार ने किसानों को कानूनों पर कुछ समय तक रोक लगाने का प्रस्ताव दिया है। लेकिन राजनेता किसानों की मांगों को जायज बताते हुए कानूनों को वापस लेने की बात कर रहे है। उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानून किसानों के हित में नहीं है इनको वापस लेकर फिर किसानों से बातचीत की जानी चाहिए और बाद में अगर अच्छे कानून बनते हैं तो वह भी उनका स्वागत करेंगे। वहीं 26 जनवरी को किसानों द्वारा दिल्ली में ट्रैक्टर परेड किए जाने के एलान पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले कि दिल्ली देश की राजधानी है और हर किसी को देश की राजधानी में जाने का अधिकार है।
किसानों की ट्रैक्टर परेड को लेकर दिल्ली पुलिस व किसान आपस में बातचीत कर रहे हैं और इसका भी कोई ना कोई हल निकल जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि धरना स्थलों पर किसान जिस तरह से आत्महत्या कर रहे हैं वह दुखदाई है और ऐसा नहीं होना चाहिए। फिलहाल कांग्रेस पार्टी के हरियाणा के विधायकों ने अपने पैसे एकत्रित कर मृतक किसानों के परिवार को दो दो लाख रुपए की सहायता पहुंचाई है।