Edited By Deepak Kumar, Updated: 11 Apr, 2025 08:00 PM

इंद्री की अनाज मंडी में गेहूं की आवक शुरू हो चुकी है। प्रसाशन की तरफ से सभी इन्जाम किए गए ताकि किसानों को मंडी में गेहूं लाने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं आनी चाहिए। मंडी साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है। सफाई के लिए सफाई कर्मचारी भी लगाए गए।
इंद्री (मेन पाल) : इंद्री की अनाज मंडी में गेहूं की आवक शुरू हो चुकी है। प्रसाशन की तरफ से सभी इन्जाम किए गए ताकि किसानों को मंडी में गेहूं लाने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं आनी चाहिए। मंडी साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है। सफाई के लिए सफाई कर्मचारी भी लगाए गए। गेहूं उठान के कार्यों को लेकर सभी ट्रांसपोर्ट के मालिकों को आदेश भी दे दिए गए कि मंडी में गेहूं उठान को लेकर किसी भी तरह की परेशानी न हो। मंडी में गेहूं खरीद को लेकर दो एजेंसी फूड सफ्लाई और हैफड सहित दोनों एजेंसी गेहूं की खरीद कर रही है।
बाजार कमेटी के सचिव जसबीर सिंह ने बताया कि मंडी में 2 एजेंसी फूड सप्लाई और हैफड के द्वारा खरीद की जा रही है और खरीद का कार्य शुक्रवार को शुरू हो गया है। मंडी में गेहूं की खरीद कार्य भी शुरू हो चुका है। साथ में ट्रांसपोर्ट के मालिकों को आदेश दे दिए गए है कि मंडी में लिफ्टिंग का काम भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा।
62 हजार क्विंटल गेहूं की हुई सरकारी खरीद
उन्होंने कहा कि मंडी में अब तक 91 हजार क्विंटल गेहूं की अवाक हो चुकी है जिसमें 62 हजार क्विंटल गेहूं की सरकारी खरीद हो चुकी है। सभी किसानों से आह्वान करते हुए कहा कि किसान मंडी में नमी वाली गेहूं न लाए जो गेहूं में नमी 12 प्रतिशत तक निर्धारित की गई है। वह 12 प्रतिशत तक की नमी वाले गेहूं की ही खरीद की जा जाएगी। उत्तर प्रदेश से आने वाली गेहूं पर पूर्ण रूप से प्रति बंद रहेगा। अगर कोई भी आढ़ती उत्तर प्रदेश से आने वाली गेहूं को मंडी में खरीद करवाएगा उनके लाइंसेंस भी रद कर दिए जायेगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)