सरकार ने किसानों और मजदूरों के हकों पर डाला डाका : डीडी शर्मा

Edited By Naveen Dalal, Updated: 05 May, 2019 07:01 PM

government has put the rights of farmers and laborers on daka

कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से आप-जजपा गठबंधन प्रत्याशी जय भगवान शर्मा डीडी ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र और संविधान विरोधी हरकतें कर चुनाव...

कुरुक्षेत्र (ब्यूरो): कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से आप-जजपा गठबंधन प्रत्याशी जय भगवान शर्मा डीडी ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र और संविधान विरोधी हरकतें कर चुनाव जीतना चाहती है। भाजपा  साम दाम दंण्ड भेद अपनाकर कुर्सी हथियाने पर आमदा है और अपने राजनैतिक स्वार्थ को साधने के लिए बीजेपी किसी भी हद तक गिर सकती है। गठबंधन प्रत्याशी ने आज कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के कैथल जिले के हल्का पूंडरी और कलायात में जनसभाओं को संबोधित किया। इस अवसर पर आयोजित जनसभाओं में उपस्थित गठबंधन कार्यकर्ताओं में दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमले को लेकर आक्रोश लिखा।

पूंडरी हल्के के ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंर्पक के दौरान जय भगवान शर्मा डीडी ने कहा कि आप-जजपा गठबंधन और अरविंद केजरीवाल व दुष्यंत चौटाला की जोड़ी को लेकर विरोधी दलों खासतौर पर भाजपा में भारी बोखलाहट है। उन्होंने कहा कि भाजपा सता के नशे में चुर होकर न केवल संवैधानिक मर्यादा को चकनाचुर कर रही है बल्कि लोकतंत्र और संविधान का भी अपमान कर रही है।

डीडी ने कहा कि बीजेपी जात-पात और धर्म के नाम पर लोगों को लड़वाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानो, मजदूरों और युवाओं के हकों पर ढाका ड़ालने का काम किया है। सरकार नमी के नाम पर धान की फसल में कट और ऑनलाईल ट्रैडिग़ के नाम पर जमीदारों और व्यापारियों पर अत्याचार कर रही है। मोदी और मनोहर राज में किसानों, मजदूरों के हकों पर ढाका ड़ाला गया। उन्होंने कहा कि जेजेपी-आप गठबंधन  की सरकार बनने पर प्रदेश के व्यापारी, कर्मचारी,युवाओं, किसानों, मजदुरों समेत हर वर्ग को न्याय मिलेगा। जय भगवान शर्मा डीडी ने अपने लिए मतदान की अपील की । इस अवसर पर उन्होंने कलायात के भी अनेक क्षेत्रों का दौरा किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!