Edited By Manisha rana, Updated: 04 Dec, 2024 03:04 PM
हरियाणा के सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने वाले गरीब व मेधावी स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है।
हरियाणा डेस्क : हरियाणा के सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने वाले गरीब व मेधावी स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। डॉक्टर बनने का सपना संजोए बैठे इन स्टूडेंट्स को मेडिकल कोचिंग के लिए अब निजी संसाधनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। हरियाणा सरकार ऐसे स्टूडेंट्स के लिए बिल्कुल मुफ्त में मेडिकल कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराएगी, ताकि वे नीट और अन्य मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में सफलता हासिल कर सकें।
शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने इस संबंध में विभाग को निर्देश दिए हैं कि वे कक्षा 10वीं और 12वीं के मेडिकल स्ट्रीम के छात्रों को ध्यान में रखते हुए इस योजना का पूरा खाका तैयार करें। यह कोचिंग NEET और अन्य मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के लिए होगी, ताकि गरीब परिवारों के बच्चे अपने सपनों को साकार कर सकें। इस प्रस्तावित योजना के तहत 5 से 7 गांवों का एक क्लस्टर बनाया जाएगा और सरकारी स्कूलों में शाम के समय इन स्टूडेंट्स को कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)