अब ट्रैफिक सिग्नल में भी होगा सीसीटीवी कैमरा, 32 चौराहों पर जल्द होगी शुरूआत

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 11 Jun, 2024 04:22 PM

gmda will install smart traffic signal in gurgaon

गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) जल्द ही सेक्टर 58 से 115 में पैदल यात्री सिग्नल लाइट सहित स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगाने का काम शुरू करेगा।

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) जल्द ही सेक्टर 58 से 115 में पैदल यात्री सिग्नल लाइट सहित स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगाने का काम शुरू करेगा। प्राधिकरण ने इस परियोजना के लिए निविदा जारी कर दी है, जिस पर 6.47 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आएगी। एजेंसी को आवंटन की तारीख के बाद इस कार्य को छह माह के भीतर पूरा कराया जाएगा।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

शहर में यातायात प्रवाह में सुधार लाने के लिए और नागरिकों को आवागमन में आसानी प्रदान करने के लिए इन ट्रैफिक सिग्नल को एडाप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम (एटीसीएस) से सुसज्जित किया जाएगा। इन सभी ट्रैफिक लाइट में वाहन डिटेक्टर कैमरा लगाया जाएगा, जो स्मार्ट सिग्नल को चौराहों पर वाहनों के प्रवाह को मापने में सक्षम बनाएगा। इसके बाद यह सिग्नल के समय को समायोजित करेगा और ट्रैफिक के सुचारू प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए अपने आप ही ग्रीन लाइट की अवधि बढ़ाएगा। यह आपातकालीन वाहनों की आवाजाही को प्राथमिकता देने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाने की सुविधा भी प्रदान करेगा। इसके अतिरिक्त, इसमें पैदल यात्री सिग्नल लाइट भी होंगी, ताकि इन व्यस्त जंक्शनों पर पैदल यात्रियों की सुरक्षित और निर्बाध आवाजाही हो सके।  

 

जीएमडीए के मोबिलिटी डिवीजन के महाप्रबंधक कर्नल आर डी सिंघल ने कहा कि जीएमडीए पहले से ही शहर में मौजूदा ट्रैफिक सिग्नल को नया रूप दे रहा है, जिसमें सेक्टर 1-55 में 111 सिग्नल को स्मार्ट सिग्नल में अपग्रेड किया जा रहा है और यह काम प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त, गुरुग्राम के नए सेक्टर 58-115 में 32 नए स्थानों की पहचान की गई है, जहां स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल लगाने से इन क्षेत्रों में यातायात प्रबंधन के साथ-साथ पैदल यात्रियों की आवाजाही में भी सुधार होगा। ये सभी ट्रैफिक सिग्नल जीएमडीए के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) से भी जुड़े होंगे, ताकि यातायात की अंत तक के प्रवाह की निगरानी की जा सके।   

 

जिन स्थानों पर नए स्मार्ट सिग्नल लगाए जाएंगे, उनमें खेड़की माजरा की तरफ सेक्टर 102ए/103 डिवाइडिंग रोड, सेक्टर 110/110ए/112/113 चौक, बजघेड़ा अंडरपास, सेक्टर 45/52 टी-पॉइंट विकास मार्ग, द्वारका एक्सप्रेसवे की तरफ सेक्टर-101/102/102ए/104 चौक, सेक्टर 93/94/89 टी-पॉइंट, रामपुरा से पटौदी रोड, सेक्टर 86/85/90/89 दादी सत्ती चौक, सेक्टर 81/82/85/86 जय सिंह चौक, सेक्टर 90/91/92/93 चौक आदि शामिल हैं। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!