Edited By Yakeen Kumar, Updated: 26 Dec, 2024 09:03 PM
हिसार की सुभाष मार्केट के सामने प्राइवेट बस ने स्कूटी सवार युवती को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। इस हादसे में युवती का भाई बाल-बाल बच गया। मृतका की पहचान 23 वर्षीय
हिसार (विनोद सैनी) : हिसार की सुभाष मार्केट के सामने प्राइवेट बस ने स्कूटी सवार युवती को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। इस हादसे में युवती का भाई बाल-बाल बच गया। मृतका की पहचान 23 वर्षीय दीपिका निवासी बूरे गांव (हिसार) के रूप में हुई है, जो कि ग्रुप डी में लगी हुई थी। वहीं चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार हिसार निवासी दीपिका स्कूटी पर बुआ के बेटे के साथ एडीसी कार्यालाय जा रही थी। जैसे ही वह सुभाष मार्केट के पास पहुंची तो निजी बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। बस के टायर के नीचे युवती सिर आने से उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद प्राइवेट बस चालक बस को सड़क पर ही छोड़कर फरार हो गया। हादसे के बाद भीड़ ने पुलिस को फोन कर मदद के लिए बुलाया और युवती को अस्पताल भिजवाया मगर युवती ने पहले ही दम तोड़ चुकी थी।
8 महीने लगी थी सरकारी नौकरी
आपको बता दें कि युवती दीपिका ने 8 महीने पहले ही ग्रुप डी में नौकरी जॉइन की थी। आज ही उसे विभाग अलॉट हुए थे। मृतका अपने बुआ के बेटे के साथ हिसार सचिवालय की ओर जा रही थी। वहीं सिटी थाना पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामले की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई करेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)