गन्नौर में मां-बेटे के साथ हुई धोखाधड़ी, ठगों ने बैंक से उड़ाए लाखों रुपए
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 04 Apr, 2023 08:56 PM

शहर में मां-बेटे के साथ 1 लाख 9 हजार 599 रुपए की ठगी का मामला सामने है। महिला के शिकायत पर आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
गन्नौर(कपिल): शहर में मां-बेटे के साथ 1 लाख 9 हजार 599 रुपए की ठगी का मामला सामने है। महिला के शिकायत पर आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की जांच में जुट गई है।
बता दें कि किशनपुरा कॉलोनी की रहने वाली रंजन सचदेवा ने बताया कि उनकी मां सरोज का खाता एसबीआई बैंक गन्नौर में है। 3 मार्च को उसके मोबाइल फोन पर एक संदेश प्राप्त हुआ। जिसमें उनकी मां सरोज के खाते से 99 हजार 999 रुपये निकलने की सूचना थी। साथ ही आईडीबीआई बैंक के खाते से भी 9600 रुपये निकलने का संदेश आया। जिसके बाद वह बैंक में गया तो बैंक मैनेजर ने बताया कि उनके रुपये यूपीआई के माध्यम से निकाले गए हैं। जिसके बाद बैंक मैनेजर ने बताया कि उन्होंने खाते से रुपए निकाले जाने की शिकायत हैड क्वार्टर कार्यालय में भेज दी है, जिस पर कार्रवाई हुई है, लेकिन अभी तक उनके रूपए वापिस नहीं आए हैं। रंजन सचदेवा का कहना है कि अज्ञात ठगों ने उसके व उसकी मां के खाते से कुल 1 लाख 9599 रुपये निकाल लिए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related Story

मणप्पुरम में हुई चोरी की CCTV आई सामने, चोर नकली सोना बैंक में छोड़ दिया...असली लेकर उड़े

करनाल में रात को पशुबाड़े में सोया व्यक्ति, सुबह भैंस का दूध निकालने आया बेटा तो उड़े होश

दादरी में मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक में चोरों ने लगाई सेंध, 5 किलो सोना और 14 लाख रुपये पर किया हाथ...

कभी आठ साल की उम्र में खोया बेटा, अब युवावस्था में मिला, मां आवाज सुन बोलीं-, ‘तू ज़िंदा है‘

उफ्फ! ये बेरहमी: नाबालिग बेटे ने मां को पीट-पीटकर मार डाला, मामा को फोन पर कहा- तेरी बहन को मार...

कैथल में घायल युवक ने तोड़ा दम, हमलावरों ने बीच बाज़ार में किया था हमला...मां-बाप का इकलौता बेटा था...

पानीपत में मां-बेटी ने किया सुसाइड, दोनों रह रही थी परिवार से अलग, मायके वालों ने लगाए गंभीर आरोप

घर में रखी थी छोटे बेटे की शादी, खुशी नहीं देख सकी मां...बेरहमी से कर दी गई हत्या

दूल्हे ने लौटाए 11 लाख रुपए, घरेलू सामान लेने से भी किया इनकार...बोला- हमारे लिए दुल्हन ही दहेज

झज्जर में पानी से लबालब भरी अनाज मंडी, आढ़तियों को 50 लाख रुपए का हुआ नुकसान