हरियाणा में किसानों से लाखों की ठगी, कृषि क्रेडिट कार्ड के लोन की रकम की सेटलमेंट कराने के नाम पर किया FRAUD

Edited By Nitish Jamwal, Updated: 30 Jul, 2024 09:10 AM

fraud done in the name of settling the loan amount of agricultural credit card

पंजाब नेशनल बैंक शाखा रणजीतपुर से लिए गए कृषि केडिट कार्ड के लोन की रकम का सैटलमेंट कराने के नाम पर दस किसानों से 10 लाख 79 हजार रुपए ठग लिए गए। बैंक में आउटसोर्स पर कार्य कर रहे रिकवरी एजैंट आजादनगर कॉलोनी निवासी रोहण, संगीता व राजेश ने यह धोखाधड़ी...

यमुनानगर: पंजाब नेशनल बैंक शाखा रणजीतपुर से लिए गए कृषि क्रेडिट कार्ड के लोन की रकम का सेटलमेंट कराने के नाम पर दस किसानों से 10 लाख 79 हजार रुपए ठग लिए गए। बैंक में आउटसोर्स पर कार्य कर रहे रिकवरी एजेंट आजादनगर कॉलोनी निवासी रोहण, संगीता व राजेश ने यह धोखाधड़ी की। बिलासपुर थाना पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत के अनुसार गांव पानीवाला निवासी मलखान, लाल सिंह, सीता देवी, शकीला, असरी, सवाबड़ी निवासी वाजिद हसन, भांगवाली निवासी कर्ण, अलीशेरपुर माजरा निवासी लच्छमी चंद व रामपुर गेंडा सिंग राम व दयालो का खाता पंजाब नेशनल बैंक शाखा रणजीतपुर में है, जबकि उत्तमवाला निवासी बलविंद्र कुमार का खाता सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक रसूलपुर में है जो पंजाब नेशनल बैंक का ही उपक्रम है।

इन सभी ने खेती की जमीन पर बैंक से कृषि क्रेडिट कार्ड बनवाया हुआ है। यह लोग बैंक से ली गई कृषि क्रेडिट कार्ड की रकम को समय पर नहीं चुका सके। अप्रैल 2023 आजादनगर निवासी रोहण नंदा, संगीता व राजेश उनके घर पर आए और कहने लगे कि वह बैंक की ओर से सेटलमेंट अधिकारी हैं। बैंक में योजना आई हुई है, जिसके तहत लोन की रकम बिना ब्याज सहित अदा कर सकते हो। 

लिमिट की क्लीयरेंस कराने की भी आरोपियों ने जिम्मेदारी ली। साथ ही कहा कि बैंक में अधिकारियों के साथ उनके अच्छे संबंध हैं। यदि लोन का सेटलमेंट नहीं करवाया तो बैंक जमीन की कुर्की कर वसूली कर लेगा। वह उनकी बातों में आ गए। आरोपियों ने उन्हें पंजाब नैशनल बैंक में बुलाया, जहां बैंक मैनेजर से उनकी बात कराई। इसके बाद आरोपित दंपती ने लिमिट का भुगतान कराने के लिए प्रति लिमिट 30 हजार रुपए मांगे। 

इस तरह से आरोपियों ने लोन लिमिट का सेटलमेंट कराने के नाम पर पीड़ितों से 10 लाख 79 हजार रुपए लिए। बाद में न तो उनके लोन का सेटलमेंट कराया और न ही उन्हें एन.ओ.सी. दी। जब इस बारे में बात की तो वे धमकी देने लगे, जिसके बाद पीड़ितों ने पुलिस को शिकायत दी थी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!