Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 19 May, 2025 01:03 PM

गुड़गांव में एक प्रिंटिंग प्रेस संचालक से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। मर्सिडीज से आए चार बदमाशों ने एक प्रिंटिंग प्रेस संचालक से यह रंगदारी मांगी है।
गुड़गांव,(ब्यूरो): गुड़गांव में एक प्रिंटिंग प्रेस संचालक से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। मर्सिडीज से आए चार बदमाशों ने एक प्रिंटिंग प्रेस संचालक से यह रंगदारी मांगी है। रुपए न देने पर गोली मारने की धमकी दी है। सदर थाना पुलिस को जब पीड़ित ने यह शिकायत दी तो पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 308(5) के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, राजस्थान के रहने वाले राम प्रसाद ने बताया कि वह फिलहाल सेक्टर-48 में रहते हैं। उनकी क्षेत्र में करीब छह साल से प्रिंटिंग प्रेस है। कल वह दुकान पर बैठे थे तो एक उत्तर प्रदेश नंबर की मर्सडीज गाड़ी उनकी दुकान पर आई। मर्सडीज से चार व्यक्ति उतरे और उनके पास आए जिन्होंने इस दुकान को बंद करने की धमकी दी। इसके साथ ही इन सभी ने उससे 10 लाख रुपए की मांग की। रुपए न देने पर उसे दुकान न खोलने के लिए कहा। आरोप है कि आरोपियों ने धमकी देते हुए कहा कि दुकान चला रहा है तो हमारा खर्च कौन देगा।
जब उसने रंगदारी देने से इंकार किया तो आरोपियों ने उसे दुकान न खोलने के लिए कहा। आरोपियों ने यह भी धमकी दी कि अगर उसने दुकान खोली तो उसे गोली मार देंगे। अभी वह जेल से आए हैं। धमकी देने के बाद आरोपी मौके से गाड़ी में बैठकर फरार हो गए। इसकी शिकायत उसने पुलिस को दी। सदर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।