Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 31 Dec, 2025 08:33 PM

साइबर क्राइम साउथ थाना पुलिस ने मुनाफे का प्रलोभन देकर स्टॉक ट्रेडिंग में इंवेस्टमेंट कराके ठगी करने के मामले में नेपाल मूल के चार आरोपियों सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जा से सात मोबाइल फोन, 20 एटीएम कार्ड, 18...
गुड़गांव, (ब्यूरो): साइबर क्राइम साउथ थाना पुलिस ने मुनाफे का प्रलोभन देकर स्टॉक ट्रेडिंग में इंवेस्टमेंट कराके ठगी करने के मामले में नेपाल मूल के चार आरोपियों सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जा से सात मोबाइल फोन, 20 एटीएम कार्ड, 18 चेकबुक व चार पासबुक बरामद की हैं।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दरअसल, साइबर क्राइम साउथ थाना पुलिस में एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि व्हाट्सग्रुप व फर्जी ऐप के माध्यम से स्टॉक ट्रेडिंग, आईपीओ ट्रेडिंग में इन्वेस्टमेंट करके अच्छा मुनाफा कमाने का प्रलोभन देकर उसके साथ ठगी कर ली गई। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। मामले में एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान की अगुवाई में साइबर क्राइम साउथ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम ने वारदात को अंजाम देने में संलिप्त पांच आरोपियों को राजेंद्रा पार्क, गुरुग्राम से काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान नेपाल निवासी शेर बहादुर कार्की, मिलन थापा, यनजय राय, मनीष व पंजाब के पटियाला निवासी विरेंद्र पाल सिंह के रुप में हुई।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि ठगी गई राशि में से 02 लाख रुपए तारा लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड नाम की फर्म के बैंक खाते में ट्रांसफर हुए थे। यह बैंक खाता उपरोक्त आरोपी मिलन थापा व शेर बहादुर थापा ने फर्म के नाम से फर्जी तरीके से खुलवाया था। आरोपी मनीष को यह बैंक खाता 05 हजार रुपये में बेचा गया था। वहीं मनीष ने यह बैंक खाता आरोपी विरेन्द्र को खाते में ट्रांसफर होने वाली राशि के 05 प्रतिशत कमीशन पर बेचा था। आरोपी वीरेन्द्र ने बताया कि उपरोक्त बैंक खाता इसने किसी अन्य व्यक्ति को खाते में ट्रांसफर होने वाली राशि के 2 प्रतिशत कमीशन पर बेचा था।