PM के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पूर्व सांसद व प्रशासनिक अधिकारियों ने किया कार्यक्रम स्थल का दौरा

Edited By Isha, Updated: 04 Dec, 2024 07:18 PM

former mp and administrative officials visited the venue

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 दिसंबर के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत पूर्व सांसद संजय भाटिया और उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने जिला सचिवालय के सभागार में बुधवार को विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों और एलआईसी के अधिकारियों

चंडीगढ़(चंद्र शेखर धरणी ): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 दिसंबर के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत पूर्व सांसद संजय भाटिया और उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने जिला सचिवालय के सभागार में बुधवार को विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों और एलआईसी के अधिकारियों के साथ मंत्रणा की और व्यवस्थाओं के बारे में जायजा लिया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी की महामंत्री डॉ अर्चना गुप्ता भी उपस्थित रही। उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि कार्यक्रम में एंट्री के लिए विभिन्न अधिकृत पास जारी किए जाएंगे जिसके माध्यम से कार्यक्रम में एंट्री होगी।

कार्यक्रम स्थल ओर 28 ब्लॉक बनाए गए हैं। मीडिया के लिए मीडिया सेंटर और मीडिया गैलरी भी स्थापित की जा रही है। उन्होंने एलआईसी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह शहर में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों से संबंधित होल्डिंग लगाना भी सुनिश्चित करें और मुख्यालय से आने वाले उच्च अधिकारियों की लिस्ट भी जिला प्रशासन को सौंप दें ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। कार्यक्रम में सुरक्षा की दृष्टि से आवागमन को बेहतर बनाने के लिए  एचसीएस और डीएसपी स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है । इसके साथ-साथ विभिन्न ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए जाएंगे। 

बैठक के  बाद पूर्व सांसद संजय भाटिया ने एडीसी डॉक्टर पंकज कुमार व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न विभाग का अध्यक्षों के साथ कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा  लिया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट, एडीसी डॉक्टर पंकज यादव,सीईओ जिला परिषद नरेंद्र पाल मलिक एसडीएम पानीपत ब्रह्म प्रकाश, एमडी शुगर मिल मनदीप कुमार,एसडीएम समालखा अमित कुमार सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
 
भारतीय जनता पार्टी की महामंत्री डॉ अर्चना गुप्ता ने जिले की "सेल्फ हेल्प ग्रुप" महिलाओं की बैठक लेने के साथ-साथ भाजपा के प्रदेश महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली। महामंत्री अर्चना गुप्ता ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित 9 दिसंबर के कार्यक्रम को लेकर व्यवस्था से लेकर प्रचार आदि तक सभी विषयों पर बारीकी से कार्यकर्ताओं को विस्तार से समझाया। प्रदेश भाजपा महामंत्री अर्चना गुप्ता ने "जीवन सखी योजना" के बारे में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को सरल शब्दों में समझने की अपील करते हुए कहा कि 9 दिसंबर को हरियाणा में अब तक का महिलाओं का यह सबसे बड़ा पानीपत का कार्यक्रम होगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!