Edited By Shivam, Updated: 16 May, 2020 07:30 PM

लॉकडाउन लगने के 52वें दिन भी युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रष्ट द्वारा जरूरतमंद लोगों की मदद व उनका पेट भरने का काम लगातार जारी है। यह परम कार्य हनुमान जोहड़ी धाम मन्दिर की मदद रसोई व बाला जी रसोई के चलते संपन्न हुआ है। जो रोजाना तकरीबन 600...
भिवानी (अशोक): लॉकडाउन लगने के 52वें दिन भी युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रष्ट द्वारा जरूरतमंद लोगों की मदद व उनका पेट भरने का काम लगातार जारी है। यह परम कार्य हनुमान जोहड़ी धाम मन्दिर की मदद रसोई व बाला जी रसोई के चलते संपन्न हुआ है। जो रोजाना तकरीबन 600 जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन तैयार कर वितरण किया जा रहा है।
मदद व बाला जी रसोई में पहुंचे विधायक घनश्याम सर्राफ व जनता लॉकडाउन में मिली छूट के बाद भी कोरोना को हल्के में न ले, जो राहत मिली है ये सिर्फ रोजी रोटी जुटाने के लिए है, लापरवाही के लिए नहीं। उन्होंने कहा कि काफी लोग प्रधानमंत्री की साथ बातों पर भी ध्यान नहीं कर रहे, जिसके कारण काफी स्थानों पर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, इसलिए छूट को हल्का न समझें और सावधानी बरतें।
महन्त चरणदास महाराज ने कहा कि उन्होंने कहा कि अब दोपहर की बजाए रात्रि को 600 जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचाया जा रहा है। कुछ स्थानों पर प्रवासी मजदूर अपने राज्यों में लौट चुके हैं वहां पर भोजन बंद कर दिया गया है। उनका कहना है कि जरूरतमंद लोगों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी, इसलिए उनकी संस्था में लगातार प्रयास कर रही है।
52 दिनों से जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचा रहे राष्ट्रीय युवा पुरस्कार अवॉर्डी अशोक कुमार भारद्वाज ने कहा कि उनकी संस्थाएं लगातार जरूरतमंद लोगों की सेवा में लगी हुई है। जिला प्रशासन व सरकार कि जो भी गाइडलाइन है, उसके मुताबिक वे जिला रेडक्रॉस के मार्गदर्शन एवं खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्रालय भारत सरकार की अपील पर लगातार सेवा दे रहे हैं।
इस अवसर पर समाजसेवी अखिल जैन,कपड़ा व्यापारी प्रवीण गर्ग, रोहित गोयल, ध्यानदास महाराज, कानूनगो चौधरी बनारसीदास, सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र ठेकेदार, शिक्षाविद मास्टर बलवान यादव, रोट्रेक्ट क्लब प्रधान पवन अग्रवाल,विद्या सेनेटरी बजरंग मित्तल,समाजसेवी अखिल मित्तल , प्राइवेट स्कूल वैलफेयर एसोसिएशन के प्रधान रामअवतार शर्मा ,विनय गोयल दिल्ली, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार अवॉर्डी अशोक कुमार भारद्वाज,भिवानी स्पोट्र्स कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश सैनी , पीसीसीएआई अध्यक्ष सुरेन्द्र लोहिया,अखिल भारतीय जाट महासभा से महिला नेत्री सविता मान, एसएस जैन संस्था से अमित गोयल,जन सहयोग संगठन के प्रधान दिपक गुप्ता,सुशील गुप्ता, पार्षद अशोक राघव,अशोक सिंह राजस्थानी सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की सेवा रही।