Edited By Manisha rana, Updated: 09 Mar, 2025 03:23 PM

हरियाणा के जींद में शनिवार देर शाम को भाजपा कार्यालय प्रभारी नरेंद्र शर्मा के भाई के घर में घुसकर हमला कर फायरिंग की।
जींद (अमनदीप पिलानिया) : हरियाणा के जींद में शनिवार देर शाम को भाजपा कार्यालय प्रभारी नरेंद्र शर्मा के भाई के घर में घुसकर हमला कर फायरिंग की। इसमें गोली के छर्रे लगने से एक महिला घायल हो गई हैं। घायल महिला को जींद के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। नरेंद्र शर्मा के आरोप हैं कि उस पर भी हमला कर गला दबाने की कोशिश की गई। घटना की सूचना के बाद सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार, सीआईए इंचार्ज मनीष कुमार, संदीप मलिक समेत पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जींद की शिव कॉलोनी निवासी विवेक शर्मा ने बताया कि वह तथा उसका भाई रवि व भाजपा जींद कार्यालय प्रभारी नरेंद्र शर्मा शनिवार को घर पर बैठे हुए थे। इसी दौरान अंश उर्फ लक्की शर्मा व उसके तीन-चार अन्य दोस्त रिटीज गाड़ी में सवार होकर आए और उन पर हमला कर दिया। इस दौरान उन्होंने फायर भी किए लेकिन निशाना चूक जाने के कारण गोली का छर्रा उसकी माता अर्चना शर्मा (47) को जा लगा। इसमें उसकी मां घायल हो गई। वारदात को अंजाम देकर अंश शर्मा अपने दोस्तों के साथ मौके से फरार हो गया। घायल अर्चना शर्मा को परिवार के लोगों ने उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। भाजपा कार्यालय सचिव नरेंद्र शर्मा ने बताया कि उसके साथ भी मारपीट की गई और गला दबाकर मारने की कोशिश की।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)