Edited By Gourav Chouhan, Updated: 28 Feb, 2023 02:05 PM

दमकल विभाग की 2 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद बैंक में लगी आग पर काबू पाया।
करनाल : शहर में पुरानी तहसील के नजदीक स्थित पंजाब नेशनल बैंक की मेन ब्रांच में मंगलवार सुबह आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग बैंक के किचन एरिया में लगी थी। जिस समय आग लगी तब बैंक बंद था। बंद बैंक की खिड़कियों से धुआं और आग निकलता देखकर आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड को भी आग की जानकारी दी।दमकल विभाग की 2 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद बैंक में लगी आग पर काबू पाया। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बैंक में आग किस कारण से लगी है।
शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका
मौके पर पहुँचे डायल 112 पुलिस गाड़ी के इंचार्ज सतपाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पंजाब नेशनल बैंक में आग लगी हुई है। इसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग को मामले की जानकारी दी। तभी तुरंत दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बैंक मे लगी आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि प्राथमिक दृष्टि में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बैंक में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है, हालांकि आग लगने के असल कारणों का खुलासा जांच में ही हो पाएगा।

बैंक के किचन एरिया में लगी थी आग
वहीं दमकल विभाग के कर्मचारी कैलाश ने बताया कि दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची थी और आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि आग बैंक के किचन एरिया में लगी हुई थी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)